SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi | एसएससी एमटीएस सिलेबस एग्जाम पैटर्न पीडीएफ यहां से करें डाउनलोड

SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi | एसएससी एमटीएस सिलेबस एग्जाम पैटर्न पीडीएफ यहां से करें डाउनलोड

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi | एसएससी एमटीएस सिलेबस एग्जाम पैटर्न पीडीएफ यहां से करें डाउनलोड
SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi

दोस्तों, अगर आप MTS (Multi Tasking Staff) की तैयारी कर रहे हैं। तो आपको तो मालूम ही होगा कि कर्मचारी चयन आयोग यानी कि  Staff Selection Commission  (SSC) की तरफ से MTS की परीक्षाओं का आयोजन हर साल किया जाता है। जिसमें देशभर में ग्रुप- C के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाती है। आज का हमारा यह आर्टिकल इसी विषय पर आधारित है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम  SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi  से संबधित सभी जानकारी आपको देने वाले है और हम आज के अपने इस आर्टिकल में यह भी बताएँगे की  MTS  की तैयारी करने के लिए आपको किन-किन विषयों की पढ़ाई करनी चाहिये और  SSC  की तरफ से MTS में कौन-कौन से पद आते है। जिसके लिए आप अपना आवेदन कर सकते है। क्यूंकि  कर्मचारी चयन आयोग  यानी की (SSC) की तरफ से हर साल MTS के पदों पर भर्तीयां निकलती रहती है। जिसके लिए आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है और MTS के पदों पर भर्ती होकर सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत हो सकते है। MTS की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और  SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi  से संबधित सभी जानकारी हमारे इस एक आर्टिकल में ही प्राप्त कर सकते है, ताकि आप MTS की तैयारी कर सके।

SSC MTS में कौन-कौन से पद आते है?

अगर आप MTS (Multi Tasking Staff) की तैयारी कर रहे हैं। तो आपको तो मालूम होना चाहिए की  Staff Selection Commission  (SSC) की तरफ से हर साल MTS के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसमें भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्ती की जाती है। जैसे की भारत सरकार के विभिन्न-विभिन्न मंत्रालय और संगठनों में ग्रुप-C के पदों को भरा जाता है और भर्ती की जाती है। जिसमें जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर से लेकर हवलदार, चौकीदार, चपरासी, सफाईवाला, जमादार, माली और ड्राफ्टमैन इत्यादि ग्रुप- C के पद शामिल होते है।

SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi | SSC MTS Syllabus & Exam Pattern 2024

SSC MTS की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थीयों की जानकारी के लिए हम बता दे की  Staff Selection Commission  (SSC) की तरफ से  MTS  की परीक्षाओं का आयोजन 2 चरणों में की जाती है। जिसमें SSC की तरफ से 2 परीक्षा का आयोजन किया जाता है।  SSC MTS Exam Pattern 2024  की पूरी जानकारी हमने नीचे डिटेल्स में दी है। ताकि MTS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयों को समझने में आसानी हो सके।

  • SSC की तरफ से MTS की परीक्षा का आयोजन 2 परीक्षा (CBT) 2 के आधार पर किया जाता है। जिसमें Tier- I और Tier- II शामिल होते है।
  • Tier- I में परीक्षा देते समय अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत हो जाता है, तो गलत उत्तर होने पर किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • लेकिन Tier- II में परीक्षा देते समय अगर कोई प्रश्न का उत्तर गलत हो जाता है, तो प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट दिया जाता है।
  • अगर कोई अभ्यर्थी Tier- I की परीक्षा देता है और Tier- II की परीक्षा नहीं देता है। तो इस स्तिथि में उम्मीदवार को आयोगय घोषित कर दिया जाता है। चाहे अभ्यर्थी Tier- I की परीक्षा में पास भी हो जाए। तब भी उस अभ्यर्थी को  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से आयोगय घोषित कर दिया जाता है।

SSC MTS Tier- 1 Exam Pattern 2024

  • Numerical & Mathematical Ability – 20 Question – 60 Marks & Total Time 45 minutes
  • Reasoning Ability &  Problem-Solving – 20 Question – 60 Marks & Total Time 45 minutes
  • Total – Question 40 – 120 Marks & Total Time Duration 90 Minutes 

SSC MTS Tier- II Exam Pattern 2024

  • General Awareness – 25 Question – 75 Marks
  • English Language & Comprehension – 25 Question – 75 Marks
  • Total – Question 50 – 150 Marks & Total Time Duration 45 Minutes 

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 Reasoning Ability & Problem-Solving

  • Similarity And Differences
  • Analytical Functions
  • Space Visualization
  • Arithmetical Computation
  • Problem-solving
  • Symbols And Their Relationship
  • Analysis
  • Abstract Ideas
  • Judgment
  • Arithmetical Number Series
  • Decision Making
  • Figure Classification
  • Visual Memory
  • Relationship Concepts
  • Discriminating Observation

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 Numerical & Mathematical Ability 

  • Number Systems
  • Use Of Tables And Graphs
  • Mensuration
  • Fundamental Arithmetical Operations
  • Averages
  • Percentages, Ratio And Proportion
  • Interest
  • Computation Of Whole Numbers
  • Profit And Loss
  • Decimals And Fractions And The Relationship Between Numbers
  • Discount
  • Time And Work
  • Time And Distance
  • Ratio And Time

SSC MTS Syllabus 2024 English Language Syllabus

  • Synonym
  • Correct Usage Of Sentences
  • English Language Basics
  • Comprehension Passage
  • Spelling Errors
  • Sentence Structure
  • Vocabulary
  • Fill In The Blanks
  • Spot The Error
  • One Word Substitution
  • Idioms & Phrases
  • Antonyms

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 General Awareness

  • Current Affairs
  • Neighbouring Countries
  • History
  • Questions Relating To India And Its 
  • Geography
  • Scientific Research
  • General Polity
  • Indian Constitution
  • Sports
  • Economic Scene
  • Culture

SSC MTS Havaldar पद के लिए उम्र सीमा क्या होती है?

SSC  की तरफ से हर साल निकले गए ग्रुप-C के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिये। हालंकी कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष भी रखी जाती है। 

इसके अलावा ST/ SC/ OBC/ Ex-Serviceman/ PWD/ Female Widows/ Divorced एवं अन्य श्रणी के अभ्यर्थीयों को SSC की तरफ से उम्र सीमा में अलग से छूट दी जाती है। 

SSC MTS Havaldar पद पर चयनित होने पर क्या सैलेरी मिलती है?

SSC की तरफ से हर साल निकले गए ग्रुप-C के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 7वें लेवल के आधार पर 18,000/- से लेकर 22,000/- रुपये तक की सैलेरी दी जाती है साथ ही सरकार की तरफ से सरकारी भत्ता चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अलग से दी जाती है।

SSC MTS Selection Process 2024

जो अभ्यर्थी  कर्मचारी चयन आयोग  यानी की (SSC) की तरफ से  MTS के पदों पर भर्ती होना चाहते है और MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन सभी अभ्यर्थीयों की जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे की  SSC  की तरफ से MTS की परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में किया जाता है। जिसमें पहला चरण कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) के माध्यम से होती है, जबकि उसके बाद दूसरा चरण डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा तीसरा चरण पीईटी/पीएसटी का आयोजन (केवल हवलदार के पदो के लिए आयोजित) की जाती है।  SSC MTS Selection Process 2024  के तीनो चरणों की जानकारी हमने नीचे निम्नलिखित तरीके से दी है।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test/Physical Standard Test (Only For Havaldar Post)
  • Document Verification

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 PDF Download

SSC MTS Havaldar Syllabus PDF DownloadDownload Here
NotificationClick Here (Link Active Now)
Apply OnlineApply Here
SSC Official WebsiteClick Here
सरकारी भर्ती ग्रुपJoin Now

निष्कर्ष 

आज के अपने इस आर्टिकल में हमने आपको  SSC MTS Syllabus 2024 In Hindi  से संबधित सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको सरकारी नौकरी से संबधित कोई भी Update चाहिए। तो आप हमारे Telegram Group ओर Whatsapp Group को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ हम आपको रोजाना सरकारी नौकरी से संबधित Update देते रहेंगे। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment