New Courses For ITI & NSTI: छात्रों को मिलेगा स्कील बूस्ट करने का सुनहरा मौका, ITI और NSTI में नये कोर्स हुए शामिल 

New Courses For ITI & NSTI: अगर आप अपनी स्किल बूस्ट करना चाहते हैं और एक अच्छी हाई पेड़ सैलेरी प्राप्त करना चाहते हैं साथ ही आप इसके लिए ITI & NSTI का कोर्स करना चाहते हैं। तो आप सभी छात्रों की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा ITI & NSTI के नये कोर्स शामिल किये गए हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको New Courses For ITI & NSTI से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और जाने की प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा ITI & NSTI में कौन से नये कोर्स शामिल किये गए हैं। जाने पूरी खबर 

New Courses For ITI & NSTI Highlights 

Name of the ArticleNew Courses For ITI & NSTI
Type of ArticleCareer
Article Useful ForAll of Us
Detailed Information of New Courses For ITI & NSTI?Please Read This Full Article.

New Courses For ITI & NSTI? – संक्षिप्त परिचय

आप सभी छात्रों की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हाल ही में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के द्वारा 5000 से अधिक आईटीआई की मान्यता को रद्द कर दिया गया था। 

New Courses For ITI & NSTI: छात्रों को मिलेगा स्कील बूस्ट करने का सुनहरा मौका, ITI और NSTI में नये कोर्स हुए शामिल 
New Courses For ITI & NSTI

इसके आलावा आप सभी छात्रों की जानकारी के लिए हम आपको बता दे की राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआइ), प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीओटी) और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) इत्यादि के लिए नये कोर्सज तैयार किये गए है, जिसका लाभ सीधा छात्रों को मिलेगा और उनका स्किल बूस्ट होगा। जिसको करने के बाद कैंडिडेटस एक अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

New Courses For ITI & NSTI? – नए बने तकनीकी कोर्सेज से युवा बन पायेगें अधिक योग्य – 

ITI & NSTI में नए कोर्स करने वाले छात्रों की जानकारी के लिए हम आपको बता दे की प्रशिक्षण महानिदेशालय की तरफ से ITI & NSTI में नए तकनिकी कोर्सेज को तैयार किए गए हैं, जो छात्रों को सक्षम और योग्य बनाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जैसे की – ड्रोन, आईटी, 5जी, एआई, सेमीकंडक्टर और रोबोटिक्स इत्यादि नये कोर्सज शामिल किये गए हैं। जिसे करने के बाद सभी स्टूडेंटस की स्किल डेवलपमेंट बूस्ट होगी और उन्हें आगे चलकर अच्छी MNC कंपनी में एक अच्छी सैलरी प्राप्त होगी

New Courses For ITI & NSTI? – किन नए शॉर्ट टर्म कोर्सेज को किया गया है शामिल – 

  • फंडामेंट्ल्स आफ इंटरनेट आफ ​थिंग्स एप्लीकेशन एंड मेंटिनेंस
  • मेंटिनेंस आफ मेटल कटिंग मशीन
  • फंडामेंटल्स आफ सेमीकंडक्टर टेक्नोलाजी
  • बेसिक्स आफ रिपेयर एंड
  • बेसिक्स आफ साइबर सिक्योरिटी
  • इंट्रोडक्शन आफ इंडस्ट्री-4.0
  • बेसिक्स आफ जेनेरेटिव एआई
  • फंडामेंटल्स आफ एचवीएसी
  • बेसिक्स आफ आइटी स्किल्स
  • फंडामेंटल्स आफ सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड आपरेशन
  • फंडामेंटल्स आफ कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग आदि।

New Courses For ITI & NSTI? – किन कोर्सेज को किया गया है रिवाईज – 

जिन कोर्सज को ITI & NSTI में रिवाईज किया गया है उसकी लिस्ट हमने नीचे डिटेल्स में दी हैं, जो इस प्रकार है।

वर्चुअल एनालिसिस एंड डिजाइनर (फाइनाइट एलीमेंट मैथड)

एयरोनाटिकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर

इंजीनियरिंग डिजाइन टेक्नीशियन

इंडस्टि्रयल आटोमोटिव मैन्युफैक्च¨रग टेक्नीशियन

सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन

मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल

एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (थ्री-डी प्रिंटिंग) टेक्नीशियन

मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन टेक्नीशियन

इंडस्टि्रयल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन आदि।

सारांश 

आज के अपने इस आर्टिकल में हमने आपको New Courses For ITI & NSTI से संबधित सम्पूर्ण जानकारी डिटेल्स में  दी हैं। अगर आप ITI & NSTI का कोर्स करना चाहते हैं और कोर्स करके अपनी स्किल बूस्ट करना चाहते हैं और एक अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं।तो ऊपर हमने आपको New Courses For ITI & NSTI की संपूर्ण जानकारी डिटेल्स के साथ दी है।  

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
अस्वीकरण (Disclaimer) :- Sarkarinaukaridekhe.com विभिन्न स्रोतों के आधार पर सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है, जिसमें संभावित और आगामी भर्तियों की जानकारी भी शामिल हो सकती है। यह जानकारी केवल अनुमानित होती है, जिसकी पुष्टि संबंधित आधिकारिक वेबसाइट से करना आवश्यक है। हम किसी भी भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा, या परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं हैं। उपयोगकर्ता किसी भी आवेदन या निर्णय से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्वयं सत्यापन करें। इस वेबसाइट का उपयोग करने का अर्थ है कि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार करते हैं।

Leave a comment