NBCFDM MTS Vacancy 2025: कार्यालय सहायक, MTS समेत 9850 पदों पर भर्ती, सैलरी 23,250 रुपये

NBCFDM MTS Vacancy 2025: कार्यालय सहायक, MTS समेत 9850 पदों पर भर्ती, सैलरी 23,250 रुपये

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

NBCFDM MTS Vacancy 2025: अगर आप भी कार्यालय सहायक, MTS पदों पर सरकारी भर्ती की राह देख रहे है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण खबर हो सकती है।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास मिशन (NBCFDM) में कार्यालय सहायक, MTS के 9850 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास मिशन (NBCFDM) में खाली पड़े हुए कार्यालय सहायक, MTS पदों पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे है।

NBCFDM MTS Vacancy 2025: कार्यालय सहायक, MTS समेत 9850 पदों पर भर्ती, सैलरी 23,250 रुपये
NBCFDM MTS Vacancy 2025

इसके अलावा सरकारी नौकरी इन पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Highlights

Department NameNational Backward Classes Finance & Development Mission (NBCFDM)
Post NameData Entry Operator, MTS
Total9850
Last Date Of Registration15 March 2025
Apply ProcessOnline
Official Website https://nbcfdmvacancy.in/

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Last Date

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास मिशन (NBCFDM) में निकाले गए कार्यालय सहायक, MTS के 9850 पदों पर भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2025 से शुरू किया है।

हालांकि इन पदों पर भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। एलडीसी समेत विभिन्न पदों आप इछुक उम्मीदवार को चाहिए की आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन संपन्न कर ले।

आवेदन की प्रारंभिक तिथि06 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 मार्च 2025
आवेदन का प्रकारOnline

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Age Limit

कार्यालय सहायक, MTS पर भर्ती होने के लिए इछुक अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र व अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए इसका सम्पूर्ण विवरण हमने नीचे की सारणी में पद के अनुसार देने का प्रयास किया है। साथ ही आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

पोस्ट नामआयु सीमा
जिला परियोजना अधिकारी23-43 वर्ष
लेखा अधिकारी22-43 वर्ष
तकनीकी सहायक21-43 वर्ष
डाटा प्रबंधक21-43 वर्ष
फ़ील्ड डेटा कलेक्टर21-43 वर्ष
क्षेत्र सहायक18-43 वर्ष
मल्टी-टास्किंग अधिकारी18-43 वर्ष
कंप्यूटर ऑपरेटर18-43 वर्ष
कार्यालय सहायक18-43 वर्ष
प्रशिक्षण सुविधाकर्ता18-43 वर्ष

इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना नोटीफिकेशन के आधार पर की जाएगी। अन्य पदो की आयु सीमा की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करे वहा अन्य पदो के लिए भी आयु सीमा दिया गया है।

ध्यान देने की बात ये है की उम्मीदवारों को उचित दस्तावेज जरूर अटैच करने चाहिए जिससे उनकी आयु सीमा का पता चले जैसे की 10th बोर्ड का मार्कशीट अगर न हो तो फिर जन्म प्रमाण पत्र आदि जमा कर सकते है।

BTSC SMO Vacancy 2025: बिहार सेवा आयोग द्वारा 3623 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी, अंतिम तिथि 1अप्रैल

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Post Details

MTS Vacancy 2025 के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास मिशन (NBCFDM) की तरफ से निकले गए पदों का पूरा विवरण हमने नीचे टेबल में दिया हुआ है। ताकि इन सभी 9850 पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को पता लग सके कि किन-किन पदों पर कितनी-कितनी भर्तीयां निकली है।

पदो के नामपदों की संख्या
जिला परियोजना अधिकारी114
लेखा अधिकारी166
तकनीकी सहायक231
डाटा प्रबंधक436
फ़ील्ड डेटा कलेक्टर996
क्षेत्र सहायक1444
मल्टी-टास्किंग अधिकारी (MTS)1258
कंप्यूटर ऑपरेटर (Office Assistant)1774
कार्यालय सहायक1865
प्रशिक्षण सुविधाकर्ता1566

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Education Eligibility

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास मिशन (NBCFDM) कार्यालय सहायक, MTS पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तय की गई है।

कार्यालय सहायक के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास के साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

MTS के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त से स्नातक डिग्री या 10+2/10+3 के साथ 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास मिशन (NBCFDM) के द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चैक करके उसी के आधार पर अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे रखा है वहां से जरूर चेक करें।

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Salary

कार्यालय सहायक पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 23,250 रुपये हर महीने दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 23,450 रुपये हर महीने दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Important Documents 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पद से संबंधित डिग्री प्रमाण पत्र (10th / 12th / Graduation)
  • Computer Application Degree
  • ईमेल आईडी इत्यादि

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Application Fees

NBCFDM Recruitment 2025 में आवेदन हेतु सामान्य, ओबीसी और एमओबीसी वर्ग की श्रेणी से आने वाले सभी अभ्यर्थियों को MTS समेत अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए 399/- रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा अन्य वर्ग की श्रेणी से आने वाले सभी अभ्यर्थियों को MTS समेत अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए 299/- रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड और यूपीआई इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

NBCFDM MTS Vacancy 2025 Apply Online

आवेदन प्रकिया ऑनलाइन मोड़ पर रहेगी, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को सबसे पहले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास मिशन (NBCFDM) आधिकारिक वेबसाइट के पर जाना होगा।

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको West Bangal के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करतें ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।

अब आपको इस फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करके सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा, जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। 

अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबधित अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके और आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका NBCFDM Recruitment 2025 से संबधित आवेदन करने की प्रकिया पूरी हो जायेगी। 

नोटिफिकेशन और वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके सबसे पहले आप नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

NBCFDM MTS Vacancy 2025 महत्वपूर्ण लिंक

महत्वपूर्ण बात – अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job / Sarkari Bharti / All India Job / Govt-Jobs Vacancy / Sarkari Yojna / Govt Yojna / Result / Employment News Notification / Admit Card / Private Job / Latest All India Jobs / की जानकारी चाहिए। तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
अस्वीकरण (Disclaimer) :- Sarkarinaukaridekhe.com विभिन्न स्रोतों के आधार पर सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है, जिसमें संभावित और आगामी भर्तियों की जानकारी भी शामिल हो सकती है। यह जानकारी केवल अनुमानित होती है, जिसकी पुष्टि संबंधित आधिकारिक वेबसाइट से करना आवश्यक है। हम किसी भी भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा, या परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं हैं। उपयोगकर्ता किसी भी आवेदन या निर्णय से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्वयं सत्यापन करें। इस वेबसाइट का उपयोग करने का अर्थ है कि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार करते हैं।

Leave a comment