MDL Apprentice Vacancy 2024: इलेक्ट्रीशियन, फिटर समेत कई पदो के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 8वीं और 10वीं पास के लिए मौका

MDL Apprentice Vacancy 2024: इलेक्ट्रीशियन, फिटर समेत कई पदो के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 8वीं और 10वीं पास के लिए मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
MDL Apprentice Vacancy 2024: इलेक्ट्रीशियन, फिटर समेत कई पदो के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 8वीं और 10वीं पास के लिए मौका

अगर आप मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर भर्ती होना चाहते है, तो अब आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों का सपना सच साबित हो सकता है। क्यूंकि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के अलग-अलग ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, स्ट्रक्चरल फिटर और पाइप फिटर के कुल 518 पदों पर भर्ती होने के लिए 12 जून, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून, 2024 से शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारिख 2 जुलाई, 2024 निर्धारित की गयी है। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी 2 जुलाई, 2024 तक अपने आवेदन पत्रों को ऑफलाइन मोड़ के माध्यम से जमा कर ले। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से लेकर ऑफलाइन मोड़ पर आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

MDL Apprentice Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तारिख

आवेदन प्रारंभिक तिथि12 जून, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि02 जुलाई, 2024
आवेदन शुल्क12 जून, 2024 से 02 जुलाई, 2024
पात्र और अपात्र सूची (List)15 जुलाई, 2024
अयोग्यता के संबंध में अभ्यावेदन प्रस्तुत22 जुलाई, 2024
एडमिट कार्ड / हॉल टिकट26 जुलाई, 2024
ऑनलाइन परीक्षा10 अगस्त, 2024

MDL Apprentice Recruitment 2024 पदो का विवरण

पद के नामपदो की संख्या
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)21
बिजली मिस्त्री32
फिटर53
नलकार55
स्ट्रक्चरल फिटर57
फिटर स्ट्रक्चरल (पूर्व आईटीआई फिटर)50
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)15
बिजली मिस्त्री25
आईसीटीएसएम20
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक30
आरएसी10
नलकार20
वेल्डर25
कोपा15
बढ़ई30
मेकेनिक30
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)30
कुल518

MDL Apprentice Recruitment 2024 आयु सीमा

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा निकाले गए इन पदों पर भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गई है। पदो के हिसाब से आयु सीमा का उल्लेख हमने नीचे दिए गए चार्ट द्वारा किया है, जिसे देखकर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

 पर भिन्न होते हैं

पोस्ट नामआयु सीमा
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)15-19 वर्ष
बिजली मिस्त्री15-19 वर्ष
फिटर15-19 वर्ष
नलकार15-19 वर्ष
स्ट्रक्चरल फिटर15-19 वर्ष
फिटर स्ट्रक्चरल16-21 वर्ष
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)16-21 वर्ष
बिजली मिस्त्री16-21 वर्ष
आईसीटीएसएम16-21 वर्ष
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक16-21 वर्ष
आरएसी16-21 वर्ष
नलकार16-21 वर्ष
वेल्डर16-21 वर्ष
कोपा16-21 वर्ष
बढ़ई16-21 वर्ष
मेकेनिक14-18 वर्ष
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)14-18 वर्ष

एमडीएल अपरेंटिस भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया

मझगांव डॉक अप्रेंटिस भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का अलग अलग पदों के हिसाब से शैक्षिक योग्यता भी अलग अलग तय की गई है। जिसके लिए हमने नीचे चार्ट के द्वारा पूरा विवरण आपके लिए प्रावधान कराया है।

पोस्ट नामशिक्षा
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)10 वीं पास
बिजली मिस्त्री10 वीं पास
फिटर10 वीं पास
नलकार10 वीं पास
स्ट्रक्चरल फिटर10 वीं पास
फिटर स्ट्रक्चरलआईटीआई पास
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)आईटीआई पास
बिजली मिस्त्रीआईटीआई पास
आईसीटीएसएमआईटीआई पास
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकआईटीआई पास
आरएसीआईटीआई पास
नलकारआईटीआई पास
वेल्डरआईटीआई पास
कोपाआईटीआई पास
बढ़ईआईटीआई पास
मेकेनिक8वीं कक्षा पास
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)8वीं कक्षा पास

एमडीएल अपरेंटिस भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया

MDL Apprentice Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) इन पदों पर भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जो की एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के है उन्हे आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा यानी की इस वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन प्रकिया एकदम नि:शुल्क रहेगा। जबकि सामान्य (यूआर), ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एएफसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

MDL Apprentice Recruitment 2024 सैलेरी

NHPC लिमिटेड में अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को वेतन 3,000 रुपये से लेकर 6,600 रुपये प्रति माह दी जाएगी।

MDL Apprentice Recruitment 2024 चयन प्रकिया

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस भर्ती के लिए कुल चरणों में चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो की संबंधित समूहों के पाठ्यक्रम के आधार होंगे।

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन और ट्रेड आवंटन किया जाएगा।

तीसरे और आखिरी चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल जांच कराया जाएगा।

मझगांव डॉक अप्रेंटिस भर्ती 2024 आवेदन प्रकिया

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने जा रहे इच्छुक उम्मीदवार के लिए प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। सर्वप्रथम आवेदको को हमारे द्वारा नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करके पूरा अवश्य पढ़े।

फिर एमडीएल की आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाते ही करियर सेक्शन में जाना होगा।

इसके बाद Online Recruitment पर क्लिक करके उसके बाद अप्रेंटिस सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

अब उम्मीदवार अपरेंटिस सेक्शन में Create New Account पर क्लिक करके अपने को रजिस्टर करना होगा।

रजिस्टर हो जाने के बाद, अब आप वहा लॉग इन कर सकते हैं और अपना आवेदन जमा करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

नोटीफिकेशन डाउनलोड करेClick Here
आवेदन फॉर्मClick Here

ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job / Sarkari Bharti / All India Job / Govt-Jobs Vacancy / Sarkari Yojna / Govt Yojna / Result / Employment News Notification / Admit Card / Private Job / Latest All India Jobs / की जानकारी चाहिए। तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment