HP Police Constable Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश (HPPSC) द्वारा कांस्टेबल के 1088 पदो पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वी व 12वी

Himachal Pradesh Police Constable Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश (HPPSC) द्वारा कांस्टेबल के 1088 पदो पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वी व 12वी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
HP Police Constable Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश (HPPSC) द्वारा कांस्टेबल के 1088 पदो पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वी व 12वी
HP Police Constable Vacancy 2024

Himachal Pradesh Police Constable Vacancy 2024: पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है आपको बता दें कि लंबे समय से HP Police Constable (Male And Female) Vacancy 2024 का इंतजार किया जा रहा था।

आखिरकार यह इंतजार खत्म हुआ और Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC) द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Male and Female) भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार पुलिस कांस्टेबल के खाली पड़े 1088 पदों को ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके भरा जाएगा।

वह उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा pass की है वह इस भर्ती में शैक्षिक रूप से योग माने जाएंगे और उनके लिए यह सरकारी भारती का एक बड़ा अवसर है।

इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार को चाहिए कि इस भर्ती से जुड़ी सारी खबर हमारे इस आर्टिकल से ले लें हम हमने इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुड़ी सारी खबर जैसे की आयु सीमा आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे किया जाए।

HP Police Constable Vacancy 2024-25 Overview

Recruitment OrganizationHimachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC)
Name Of PostPolice Constable
Last Date31 October, 2024
Posts1088 (Male & Female)
SalaryRs.20200 – 64000/- Pay Level-3
Apply ModeOnline
Official Website (ITBP)https://hppsc.nic.in

Himachal Pradesh Police Constable Vacancy 2024 Category Wise Post Details

CategoryConstable (Male)Constable (Female)
Un-reserved208104
UR (Ward of Freedom Fighters of HP)1909
UR (Ward of Ex-SM of HP)31
UR (Home Guards of HP)5424
SC (UR) of HP10146
SC (Ward of Freedom Fighters of HP)1605
SC (Ward of Ex-SM of HP)11
SC (BPL of HP)2410
SC (Home Guards of HP)2713
ST (UR) of HP2013
ST (BPL) of HP0803
ST (Home Guards of HP)04
ST (Ward of Ex-SM of HP)0104
OBC (UR) of HP8138
OBC (Ward of Freedom Fighters of HP)1405
OBC (BPL) of HP2511
OBC (Home Guards of HP)2211
OBC (Ward of Ex-SM of HP)0307
EWS of HP6832
EWS (Home Guards of HP)1303
Total Post708380

HP Police Constable Vacancy 2024 Last Date

HPPSC Police Constable Vacancy 2024 में आवेदन करने की आवश्यक तिथियां अवश्य जान ले ताकि समय रहते इस भर्ती में आवेदन किया जा सके।

आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 04 अक्टूबर, 2024 को भर्ती का लिंक एक्टिव हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित किया गया है।

हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती 2024 के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार ना करके अपने किसी नजदीकी e seva केंद्र या फिर साइबर कैफे में जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरकर कंप्लीट करे।

HP Police Constable Vacancy 2024 Age Limit

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के निकाले गए पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की केटेगरी में आने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रदेश सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2024 को निर्णायक तिथि तय की गई है।

ध्यान देने वाली बात यह है की आवेदन के साथ आयु का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मार्कशीट जिससे आपका आयु सही साबित हो सके।

HP Police Constable Vacancy 2024 Application Fees

HPPSC Police Constable Vacancy 2024 के निकाले गए पदों पर General/ EWS वर्ग को आवेदन करने के लिए ₹600 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से करना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी में आने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹150 रुपए तय किया गया है।

HP Police Constable Vacancy 2024 Qualification Eligibility

Himachal Pradesh Police Constable पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का शैक्षिक रूप से योग्य होनें के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी व 12वी पास होना अनिवार्य है।

इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए हमने नीचे अधिकारी नोटिफिकेशन का लिंक दिया है आप वहां से डाउनलोड करके संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

Himachal Pradesh Police Constable Vacancy 2024 Physical test (PST)

पुरुष महिला
ऊंचाई (Height)5′-6″ (minimum)5′-2″ (minimum)
सीना (chest)31″ (बिना फुलाए)
32″ (फुलाकर)
दौड़ (Long Race)1500m (5min 30s)800m (3min 45s)
Broad Jump4 mtrs in 3 chances3 mtrs in 3 chances

वही इछुक उम्मीदवार के लिए फिजिकल एफिसिंसी टेस्ट यानी की PET की बात करे तो पुरुषो के लिए 1.5km ki दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी है तो वही महिला को 800m की दौड़ को 3 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना पड़ेगा। इसके बाद कुछ विजन टेस्ट भी किया जाएगा।

HP Police Constable Vacancy 2024 Salary

HPPSC Police Constable Vacancy 2024 में आवेदन कर रहे इछुक उम्मीदवार की नियुक्ति के बाद सैलरी के रूप में Pay Level-3 के आधार पर Rs.20200 – 64000/- तक प्रति माह मिलने का प्रावधान है।

Himachal Pradesh Police Constable Vacancy 2024 Important Documents

  • Aadhaar Card/ Printout of E-Aadhaar
  • Voters ID Card
  • Driving License
  • PAN Card
  • Board Marksheets
  • Passport
  • School/ CollegeUniversity I-Card
  • Employer ID Card (Govt/ PSU/ Private), etc.

HP Police Constable Vacancy 2024 Application Process

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन में क्लिक करना होगा।

HP Police Constable Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश (HPPSC) द्वारा कांस्टेबल के 1088 पदो पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वी व 12वी
HP Police Constable Vacancy 2024 Apply Online

रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है और सम्पूर्ण जानकारी समझ लेना होगा।

अब अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी अच्छे भरकर और आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।

अब आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इस फॉर्म को अपनी कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना होगा।

इस तरह से आप HP Police Constable Vacancy 2024 के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

Himachal Pradesh Police Constable Vacancy 2024 Important Links

ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job / Sarkari Yojna / Sarkari Job 2024 / Job Alert 2024 / Govt Yojna / Sarkari Bharti / Result / All India Job / Admit Card / Employment News Notification / Pm Yojna / Latest All India Jobs / प्रधानमंत्री योजना / Govt-Jobs Vacancy / All Job Here / की जानकारी चाहिए तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment