District Selection Committee Vacancy 2024: वन रक्षक, सहायक, ग्राम सेवक, ड्राइवर समेत 823 पदो पर भर्ती, 6वी से 12वी पास योग्यता

District Selection Committee Vacancy 2024: वन रक्षक, सहायक, ग्राम सेवक, ड्राइवर समेत 823 पदो पर भर्ती, 6वी से 12वी पास योग्यता

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
DSC Forest Guard Vacancy 2024: लोअर डिवीजन सहायक, ग्राम सेवक समेत 823 पदो पर भर्ती, 6वी से 12वी पास योग्यता
District Selection Committee Vacancy 2024

Forest Guard Vacancy 2024: जिला चयन समिति (DSC) द्वारा फॉरेस्ट गार्ड, ग्राम सेवक, स्टेनोग्राफर, ग्रेड 4 समेत विभिन्न पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इन सभी रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया हैं। जारी किए गए नोटीफिकेशन के आधार पर स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजन सहायक, ग्राम सेवक, ड्राइवर, एन्यूमेरेटर, फॉरेस्ट गार्ड और ग्रेड 4 सहित कुल 823 पदो पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को चाहिए कि इस भर्ती में आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी सारी पात्रता मापदंड को जरूर समझ लें तभी आवेदन के लिए फॉर्म भरे।

इछुक उम्मीदवारों को चाहिए की जिला चयन समिति फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2024 में आवेदन से पहले इससे जुड़ी सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल से जाने। इच्छुक अभ्यर्थी जिला चयन समिति की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी नोटिस से अपने आवेदन पत्र को ऑफलाइन मोड़ पर सही पते पर जमा कर सकते है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, सैलेरी, आयु सीमा और ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

जिला चयन समिति वन रक्षक भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

पदो के नामपदो की संख्या
फारेस्ट गॉर्ड59
स्टेनोग्राफर 305
स्टेनोग्राफर03
लोअर डिविजन सहायक220
ग्राम सेवक/सेविका45
ड्राइवर61
एन्यूमेरेटर13
ग्रेड 4417

जिला चयन समिति वन रक्षक भर्ती 2024 आयु सीमा व सैलरी

जिला चयन समिति (DSC) में निकाले गए फॉरेस्ट गार्ड, ग्राम सेवक, स्टेनोग्राफर, ग्रेड 4 समेत विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा एवम वेतनमान अलग अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग तय किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से आप तक पहुंचाई है।

पदो के नामआयु सीमासैलरी
फारेस्ट गॉर्ड18 से 30 वर्षLevel 2
(₹19900-63200/-)
स्टेनोग्राफर18 से 32 वर्षLevel 4 and Level 8
लोअर डिविजन सहायक18 से 32 वर्षLevel 5
ग्राम सेवक18 से 32 वर्षLevel 5
ड्राइवर18 से 32 वर्षLevel 3
(₹21700 – 69100/-)
एन्यूमेरेटर18 से 32 वर्षLevel 2
(₹19900-63200/-)
ग्रेड 418 से 32 वर्षLevel 1
(₹18000 – 56900/-)

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार के नियम के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

ध्यान देने की बात ये है की उम्मीदवारों को उचित दस्तावेज जरूर सलग्न करने चाहिए जिससे उनकी आयु सीमा का पता चले जैसे की 10th बोर्ड का रिजल्ट या फिर जन्म प्रमाण पत्र आदि जमा कर सकते है।

इन सबसे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को आप डाउनलोड करके पूरी जानकारी ले सकते हैं हमने नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है।

जिला चयन समिति वन रक्षक भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

जिला चयन समिति (DSC) द्वारा जारी किए गए भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करे तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है हमने नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

पदो के नामशैक्षिक योग्यता
फारेस्ट गॉर्डकिसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर 312वीं पास, डिग्री (स्टेनोग्राफी) एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन सर्टिफिकेट
लोअर डिविजन सहायक10वीं पास/प्रमाणपत्र कम्प्यूटर एप्लीकेशन (न्यूनतम गति 30 शब्द प्रति मिनट)
ग्राम सेवक/सेविकाकिसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं कक्षा पास
ड्राइवरकिसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 8वीं कक्षा पास (ड्राइविंग लाइसेंस)
एन्यूमेरेटरकिसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं कक्षा पास
ग्रेड 46वीं पास

शैक्षणिक योग्यता की ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को जारी किए गए नोटिफिकेशन को चैक करके उसी के आधार पर अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। नोटिफिकेशन का लिंक हमने इस पोस्ट के अंत दे रखा है वहा जाकर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर देख सकते है।

जिला चयन समिति वन रक्षक भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

जिला चयन समिति (DSC) द्वारा जारी किए गए विभिन्न पदो के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किया गया है जिसका सटीक विवरण हमने नीचे सारणी के माध्यम से आपको समझाया है।

वर्गआवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिएरु. 100.00/-
एसटी/एससी के लिएरु. 50.00/-
भुगतान प्रकारऑनलाइन माध्यम से सभी प्रमुख बैंकों के डेबिट सह एटीएम कार्ड/नेट बैंकिंग/ई-चालान/यूपीआई

जिला चयन समिति वन रक्षक भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तारीख

जिला चयन समिति फारेस्ट गॉर्ड समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इछुक उम्मीदवार के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां जरूर जान ले ताकि इस भर्ती में आवेदन समय से पहले किया जा सके और किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

EventsDate
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि02 अगस्त, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि02 सितंबर, 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि05 सितंबर, 2024

इछुक उम्मीदवारों को चाहिए की समय रहते अंतिम तिथि से पहले अपने नजदीकी ईमित्र या साइबर कैफे से अपना आवेदन संपन्न कर ले अन्यथा अंतिम तिथि के बाद फिर किसी भी तरह से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जिला चयन समिति वन रक्षक भर्ती 2024 आवेदन प्रकिया

आवेदन प्रकिया ऑनलाइन मोड़ पर रहेगी, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को सबसे पहले
East Khasi Hills District की आधिकारिक वेबसाइट https://eastkhasihills.gov.in/ पर जाना होगा।

अब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाओगे, जहाँ आपको District Selection Committee East Khasi Hills Forest Guard, Driver & Other Recruitment 2024 से संबधित लिंक पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।

अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबधित अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करके अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

APSSB Group C Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

ध्यान देने वाली बात- अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job / Sarkari Bharti / All India Job / Govt-Jobs Vacancy / Sarkari Yojna / Govt Yojna / Result / Employment News Notification / Admit Card / Private Job / Latest All India Jobs / की जानकारी चाहिए। तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment