कॉमर्स से सरकारी नौकरी: कॉमर्स में कौन कौन सी जॉब होती है, 12th कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरी

कॉमर्स से सरकारी नौकरी: कॉमर्स में कौन कौन सी जॉब होती है, 12th कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
कॉमर्स से सरकारी नौकरी: कॉमर्स में कौन कौन सी जॉब होती है, 12th कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरी
कॉमर्स से सरकारी नौकरी

आज के समय देश में ऐसे बहुत से नौजवान हैं, जिन्होंने किसी भी कॉलेज से कॉमर्स स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन पुरी की हुई है। लेकिन कॉमर्स से सरकारी नौकरी | Commerce Me Kon Kon Se Job कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के बावजूद भी बहुत से नौजवानों को सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी नहीं मिल पा रही है। इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल उन सभी नौजवानों के लिए बेहद ही खास रहने वाला है, जिन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन के पढ़ाई पूरी की हुई है या फिर जिन नौजवानों ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई है और वह आगे की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बारे ने सोच रहे है। लेकिन उन्हें आंशका है की कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद किन-किन क्षेत्र में नौकरी के अवसर मिल सकते है।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको उन क्षेत्र के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे है, जहाँ सिर्फ कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले नौजवान ही आवेदन कर सकते है और हर महीने लाखों की सैलेरी प्राप्त कर सकते है। अगर आपने भी किसी भी कॉलेज से कॉमर्स स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े और जाने Commerce Me Kon Kon Se Job Hai

कॉमर्स में कौन कौन सी जॉब होती है | Commerce Me Kon Kon Se Job Hai

अगर आपने 12वीं कक्षा के बाद कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की हुई है और आप जानना चाहते है की Commerce Subject Me Kon Kon Se Job Hoti Hai तो हमारा आपसे अनुरोध है की आप सबसे पहले Sap सिख लीजिये। क्यूंकि आज के समय Tally और Sap में जॉब की काफी संभावनाएं मौजूद है, जिसके बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती है और नौकरी में रहते अनुभव प्राप्त करके आप कुछ ही समय में 30,000/- से 40,000/- रुपये महीने की सैलरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपका अनुभव इस क्षेत्र में बढ़ता जाएगा, आपकी सैलेरी आपके काम करने के अनुभव के हिसाब से बढ़ती जाएगी।

इसके आलावा अगर आप जानना चाहते है की commerce walo ke liye jobs कौन-कौन सी है? तो उसके लिए हमने नीचे कुछ Jobs सर्च की है, जहाँ आप आसानी से अपने लिए जॉब Search कर सकते है और अपना आने वाला भविष्य संवार और सुरक्षित रख सकते है। 12वीं के बाद कॉमर्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है | Career Option After 12th Commerce उसकी कुछ लिस्ट हमने नीचे दी है, जहाँ से आप नौकरी संबधित जानकारी हासिल कर सकते है।

  • वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)
  • लेखाकार (Accountant)
  • वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor)
  • बीमा एजेंट (Insurance Agent)
  • बैंक प्रबंधक (Bank Manager)
  • स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker)
  • वित्तीय प्लानर (Financial Planner)
  • टैक्स कंसल्टेंट (Tax Consultant)
  • लोन ऑफिसर (Loan Officer)
  • संगठन विकास अधिकारी (Organizational Development Officer)
  • वित्तीय सलाहकार (Financial Consultant)
  • वित्तीय प्रबंधन विशेषज्ञ (Financial Management Specialist)
  • वित्तीय योजनाकार (Financial Planner)
  • सामाजिक मीडिया प्रबंधक (Social Media Manager)
  • बीमा अधिकारी (Insurance Officer)
  • वित्तीय लेखांकन (Financial Accounting)
  • विपणन संगठनात्मक प्रबंधक (Organizational Marketing Manager)
  • निवेश सलाहकार (Investment Advisor)
  • स्टॉक एनालिस्ट (Stock Analyst)
  • वित्तीय संज्ञानात्मक सलाहकार (Financial Intelligence Advisor)

कॉमर्स में हाई सैलरी जॉब्स | Commerce Me High Salary Jobs

अब सवाल आता है की Commerce Me High Salary Jobs कौन-कौन सी होती है? तो नीचे हमने कुछ जॉब्स की लिस्ट दी है, जिससे आप पता कर सकते है की 12वीं पास करने के बाद कॉमर्स में हाई सैलरी जॉब्स कौन-कौन सी और कहाँ-कहाँ होती है।

  • इंवेस्टमेंट बैंकिंग प्रबंधक – 20 से 22 लाख रुपये
  • सीनियर विपणन प्रबंधक – 20 से 25 लाख रुपये
  • सीनियर फाइनेंशियल एनालिस्ट – 20 से 25 लाख रुपये
  • क्रेडिट मैनेजर – 18 से 22 लाख रुपये
  • वित्तीय निदेशक – 28 से 35 लाख रुपये
  • स्ट्रेटेजिक प्लानिंग प्रबंधक – 22 से 25 लाख रुपये
  • मानव संसाधन प्रबंधक – 12 से 15 लाख रुपये
  • इंटरनल ऑडिटर – 10 से 12 लाख रुपये
  • व्यापार विकास प्रबंधक – 20 से 25 लाख रुपये
  • सीनियर मार्केटिंग मैनेजर – 22 से 25 लाख रुपये

12वीं कॉमर्स के बाद गवर्नमेंट जॉब्स | 12th Commerce Ke Baad Govt Jobs

अगर आपने 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण की हुई है और आप जानना चाहते है की 12वीं कॉमर्स के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी होती है, जहाँ आप नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते है। तो उसकी भी लिस्ट हमने नीचे विस्तार से दी है, जहाँ आप 12th Commerce Ke Baad Govt Jobs से संबधित सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है।

  • टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant)
  • वित्त और लेखा अधिकारी (Finance And Accounts Officer)
  • बैंक क्लर्क (Bank Clerk)
  • रेलवे क्लर्क (Railway Clerk)
  • एकाउंट्स ऑफिसर (Accounts Officer)
  • सीनियर स्टेनोग्राफर Senior Stenographer)
  • लेखा सहायक (Account Assistant)
  • राजस्व इंस्पेक्टर (Revenue Inspector)
  • सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant)
  • स्टेनोग्राफर (Stenographer)
  • क्लर्क उप निरीक्षक (Clerk Sub Inspector)
  • लेखा परीक्षक (Auditor)
  • टैक्स इंस्पेक्टर (Tax Inspector)
  • कार्यालय सहायक (Office Assistant)
  • बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank Probationary Officer)

कॉमर्स के बाद प्राइवेट जॉब | Commerce Ke Baad Private Sector Jobs

कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले नौजवानों के लिए Commerce Ke Baad Private Sector Jobs कौन-कौन सी है? उसकी जानकारी हमने नीचे दी है, लेकिन प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास काबलियत होनी चाहिए, तभी आप कॉमर्स के बाद प्राइवेट जॉब में नौकरी हासिल कर सकते है और नौकरी पाकर आत्मनिर्भर बन सकते है और लाखों की सैलेरी हासिल कर सकते है। आज के समय सरकारी क्षेत्र से ज्यादा डिमांड प्राइवेट सेक्टर में है, जहाँ नौजवानों को हर महीने लाखों की सैलेरी दी जा रही है।

  • Operations Manager – 5 से 8 लाख रुपये
  • Banking Operations Executive – 3 से 5 लाख रुपये
  • Loan Officer – 2 से 4 लाख रुपये
  • Accountant – 3 से 4 लाख रुपये
  • Customer Support Executive – 2 से 3 लाख रुपये
  • Bank Customer Service Executive – 3 से 5 लाख रुपये
  • Financial Planner – 5 से 6 लाख रुपये
  • Digital Marketing Executive- 4 से 5 लाख रुपये
  • Banking Associate – 3 से 4 लाख रुपये
  • Insurance Agent – 3 से 5 लाख रुपये

कॉमर्स लेने के फायदे | Commerce Lene Ke Fayde

अगर आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर 10वीं पास करने के बाद Commerce Lene Ke Fayde क्या-क्या है? तो आप सभी की जानकारी के लिए हम आपको बता दे की 10वीं पास उत्तीर्ण करने के बाद कॉमर्स स्ट्रीम से आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की संमभावनाएं बहुत अधिक है। जहाँ आप अच्छी-खासी सैलेरी प्राप्त कर सकते है और अपने पैरो पर खड़े हो सकते है। कॉमर्स से क्षेत्र में आज के समय सरकारी और प्राइवेट कंपनीयों में बहुत जी Job Opportunity है।

निष्कर्ष

आज के अपने इस आर्टिकल में हमने आपको Commerce Me Kon Kon Se Job से संबधित जानकारी दी है और Career Option After 12th Commerce और Commerce Me High Salary Jobs से संबधित सम्पूर्ण जानकारी दी है। इसके अलावा आप Job से संबधित जुडी अपडेट के लिए हमारे Telegram Group और WhatsApp Group को ज्वाइन कर सकते है, जहाँ हम Govt और Private जॉब से संबधित सम्पूर्ण जानकारी आपको सबसे पहले देंगे। यह हमारी सबसे पहली और महत्वपूर्ण प्राथमिकता रहेगी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment