Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024: BOM द्वारा अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Bank oF Maharashtra Apprentice Vacancy 2024: BOM द्वारा अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024: BOM द्वारा अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024

अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती होना चाहते है। तो Bank Of Maharashtra ने इन पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर 14 अक्टूबर, 2024 से भर्ती प्रकिया शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारिख 24 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गयी है।

इच्छुक सभी अभ्यर्थी 24 अक्टूबर, 2024 तक अपने आवेदन पत्र को ऑफलाइन मोड़ पर जमा कर सकते है। क्यूंकि 24 अक्टूबर, 2024 के बाद आवेदन प्रकिया समाप्त हो जायेगी। इसके अलावा अप्रेंटिस के पदो पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और ऑफलाइन मोड़ पर आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 Post Detail State Wise

राज्य का नामपदों की संख्या
आंध्र प्रदेश11
अरुणाचल प्रदेश01
असम07
बिहार14
चंडीगढ़01
छत्तीसगढ13
गोवा05
गुजरात25
हरयाणा12
हिमाचल प्रदेश03
जम्मू और कश्मीर02
झारखंड08
कर्नाटक21
केरल13
मध्य प्रदेश45
महाराष्ट्र279
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली13
ओडिशा13
पांडिचेरी01
पंजाब12
राजस्थान14
तमिलनाडु21
तेलंगाना16
त्रिपुरा01
उतार प्रदेश।32
उत्तराखंड04
पश्चिम बंगाल13

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 Last Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि14 अक्टूबर, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि24 अक्टूबर, 2024

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 Age Limit

Bank Of Maharashtra में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष तो वही अधिकतम उम्र 28 वर्ष निर्धारित की गयी है यानी की Bank Of Maharashtra में अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा आयु सीमा की गणना करने का निर्णायक तिथि 30 जून, 2024 तय किया गया है। आरक्षित वर्ग की श्रणी में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

ध्यान देने की बात ये है की उम्मीदवारों को उचित दस्तावेज जरूर अटैच करने चाहिए जिससे उनकी आयु सीमा का पता चले जैसे की 10th बोर्ड का रिजल्ट या फिर जन्म प्रमाण पत्र आदि जमा कर सकते है।

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 Education Eligibility

Bank Of Maharashtra (BOM) में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई भी डिग्री होना अनिवार्य है, तभी वह BOM बैंक में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती होने के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती की आधिकारिक नोटीफिकेशन में शैक्षिक योग्यता ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक से देख सकते है। इस आर्टिकल के अंत में हमने नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक दिया है।

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 Application Fees

BOM बैंक में अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए अलग अलग वर्गो के आधार पर आवेदन शुल्क भी अलग अलग तय किया गया हैं। जनरल, ओबीसी एवम ईडब्ल्यूएस के लिए रु. 150/- + जीएसटी आवेदन शुल्क है तो वही एसटी/एससी/महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु. 100/- + जीएसटी वहीं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क किया गया है।

आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड और यूपीआई इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 Apply Online

BOM Apprentice के पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन मोड़ पर ही अपना आवेदन करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को Bank Of Maharashtra की आधिकारिक वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर जाना होगा।

  • वेबसाइट में जाने के बाद Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सर्वप्रथम पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।
  • जानकारी लेने के बाद Apply Online की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • वहा मांगी गई संपूर्ण जानकारी एकदम सही सही भर दे।
  • अपनी केटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करवा से।
  • आवेदन फॉर्म पूरी तरीके से भरने के बाद दुबारा चेक करे फिर सबमिट करे।

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

Bank Of Maharashtra Apprentice Vacancy 2024 FAQs

क्या बैंक अप्रेंटिस एक स्थायी नौकरी है?

नहीं, यह स्थायी नहीं है।

बैंक में अप्रेंटिस का वेतन कितना है?

15,000 रुपये प्रति माह।

क्या अप्रेंटिसशिप एक अच्छी नौकरी है?

उच्च-स्तरीय अप्रेंटिसशिप आपको अपने मौजूदा कौशल सेट का विस्तार करने का अवसर प्रदान करती है, जो बदले में आपको जहाँ भी आप आगे बढ़ेंगे और नौकरी के लिए आवेदन करेंगे, वहाँ अधिक मूल्यवान बना देगा।

ध्यान देने वाली बात- अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job Sarkari Yojna Sarkari Job 2024 Govt Job Alert 2024 Govt Yojna Sarkari Bharti Result All India Job Admit Card Employment News Notification Pm Yojna Latest All India Jobs प्रधानमंत्री योजना Govt-Jobs Vacancy All Job Here 10th Pass Govt Job 12th Pass Govt Job Govt Job For Graduations की जानकारी चाहिए तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment