BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है: BA Ke Baad Kya Kare, BA करने से क्या फायदा होता है?
अगर आपने किसी भी संस्थान से BA Pass की हुई है और आपके मन में सवाल है की आखिर BA Ke Baad Kya Kare और BA करने से क्या फायदा होता हैं एवं BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ? तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की प्रत्येक नौजवान का एक सपना होता है कि जब उसकी पढ़ाई पूरी हो जाए, तब वह जल्द से जल्द सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहता है। ताकि वह जल्द से जल्द आत्मनिर्भर बन सके और अपनी फैमिली को सपोर्ट कर सके। लेकिन कुछ ही BA Pass किए हुए लोगों को ही अपने जीवन सफलता मिल पाती है, जबकि बाकी अधिकांश नौजवान सफल नहीं हो पाते हैं।
BA Ke Baad Kya Kare
ऐसे ही BA Pass नौजवानों के लिए आज हम अपने इस आर्टिकल में करियर बनाने के बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें करके वह अपने जीवन में जरूरत सफल हो सकते है और अपना करियर बना सकते है। आज का हमारा यह आर्टिकल उन सभी नौजवानों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है, जो सोचते है की BA Ke Baad Kya Kare और BA करने से क्या फायदा होता है एवं BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ?
BA Ke Baad Kya Kare – Overview
Bachelors in Arts यह एक डिग्री होती है, जिसे नौजवान 3 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद प्राप्त करता है। आपने देखा ही होगा कि अक्सर प्रत्येक वर्ष लाखों की तादाद में नौजवान बी.ए को पास करते हैं। लेकिन फिर भी उनको समझ नहीं आता कि वह किस क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करें यानी की BA Ke Baad Kya Kare ताकि उनको सफलता जल्द प्राप्त हो सके। ऐसे नौजवानों को BA Pass करने के बाद क्या करना चाहिए ? इसका उल्लेख हम नीचे विस्तार पूर्वक हैं।
बी.ए के बाद कर सकते है ये डिग्री कोर्स
BA करने के बाद अगर आप कुछ उच्च स्तरीय डिग्री को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बहुत से ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। जिसके से कुछ मुख्य बिंदुओं की जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में नीचे देंगे।
- बीएड (BEd)
- एमएड (MEd)
- पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (Postgraduate Diploma)
- एमए (MA)
- एलएलबी (LLB)
- एमबीए (MBA)
- बेसिक स्कूल ट्रेंनिंग कोर्स (School Training Course)
- फैशन डिज़ाइनिंग (Fashion Designing)
- होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) इत्यादि
प्रोफेशनल करियर बनाने हेतु बी.ए के बाद कर सकते है ये प्रोेफेशनल कोर्सेज
- Master Diploma In Digital Marketing Course
- PG Diploma In Management Course
- Bachelor Of Library Science
- Foreign Language Courses
- LLB
- MBA Course Etc
बीए के बाद कर सकते है सरकारी नौकरी की तैयारी
Staff Selection Commission
भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले जितने भी सरकारी विभाग के उच्च स्तरीय पद या अन्य पद होते हैं, उनमें नियुक्ति का रास्ता कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होकर गुजरता है। इसीलिए BA Pass करने के बाद नौजवानों के लिए Staff Selection Commission का टेस्ट देना एक बेहतरीन ऑप्शन में से एक माना जा सकता है।
Police Department
बीए पास नौजवानों के लिए भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले जितने भी तरह की पुलिस विभाग्य सर्विस है। जैसे की BSF, ITBP, CISF, CRPF, RAF और राज्य विभाग की पुलिस सर्विस में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलता है। ऐसे में BA Pass किए हुए नौजवान Police Department के अंतर्गत अपने करियर को बनाने की शुरुआत कर सकते हैं।
All Indian Civil Services
BA पास किए हुए नौजवान अपने करियर की शुरुआत सरकारी के क्षेत्र से भी कर सकते हैं। जिसमें भारत के सर्वोच पद शामिल है। जैसे की IAS, IFC, IPS इत्यादि | आपको पता ही होगा कि यह सभी सरकारी नौकरियां अखिल भारतीय सिविल सेवा के अंतर्गत आती है। बीए पास किए हुए सभी नौजवान इन नौकरियों को पाने के लिए UPSC टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं। फिर परीक्षा देकर इन सरकारी नौकरियों को प्राप्त कर सकते हैं।
Banking Sector
बैंकिंग सेक्टर एक ऐसा सर्वाधिक नौकरियां देने वाला विभाग है, जोकी भारत में बहुत ही अधिक मात्रा में नौकरियां को पैदा करता है। बैंकिंग सेक्टर के दौरान क्लर्क, ऑफिसर तथा Watchman स्तर की नौकरियां को जनरेट करता है। जिसके तहत हर साल Banking Sector में नौकरियां की भरमार होती है और हर साल Banking Sector में नौकरीयां निकलती है। ऐसे में जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BA पास की हुई है। वह बैंकिंग सेक्टर के तहत Clerk और Officers Post के लिए Apply कर सकते हैं।
Indian Navy
अगर आप भारत के प्रति सच्ची निष्ठा और सेवा का भाव रखते हैं, तो भारतीय सेना में करियर का निर्माण करने का बेहतरीन ऑप्शन बीए पास किए हुए नौजवानों के पास है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Indian Navy में तीनों सेनाओं में जाने के लिए। जिसमें थल सेना, वायु सेना और जल सेना शामिल है। इनमें एक संयुक्त परीक्षा CDS नाम से करवाई जाती है। जिसे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परिक्षा को आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद सभी नौजवानों का एक जॉइन सेशन ट्रेनिंग दी जाती है और फिर उसके बाद उन्हें तीनों सेनाओं में किसी एक में अफसर बनने का मौका दिया जाता है।
बीए के बाद प्राइवेट सेक्टर में करियर
Marketing Sector
BA Pass कार चूके या फिर करने वाले नौजवानों को अपने करियर को बनाने के लिए निजी क्षेत्र में भी बहुत से ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जिसमें मार्केटिंग सेक्टर सबसे बड़ा एक ऑप्शन सामने आता है। अगर आप Marketing Sector में काम करने के इच्छुक है, तो आप बिजनेस की शुरुआत किसी भी ऑप्शन को चुनकर मार्केट सेक्टर से कर सकते हैं।
Reporter & Media
मीडिया सेक्टर में करियर बनाने का मौका बीए पास किए हुए नौजवानों को भी दिया जाता है। अगर आप पत्रकारिता से संबंधित 2 वर्ष का मास्टर डिग्री का कोर्स कर लेते है। तो उसके बाद आप पत्रकारिता या कहे Media सेक्टर में अपने करियर को बना सकते है।
Fashion Designing
BA पास करने वाले नौजवानों के लिए Fashion Designing एक ऐसा शानदार ऑप्शन है, जिसमें वह अपना करियर बना सकते है या खुद की अपनी कंपनी खोल सकते है।
Foreign Language
BA कएने के बाद अगर आप Foreign Language यानी की दूसरी देश की भाषा को सीख लेते हैं। तो उस स्थिति में आपको बहुत से ऑप्शन नौकरी में मिल सकते है, जिसको करने के बाद आप अपना करियर बना सकते है। जिसमें Translate Language Assistant के तौर पर आप अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। ,
निष्कर्ष
आज के अपने इस आर्टिकल में हमने आपको BA Ke Baad Kya Kare से संबधित जानकारी दी है ? और BA करने से क्या फायदा होता है एवं BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ? से संबधित सम्पूर्ण जानकारी दी है। इसके अलावा आप Govt Job से संबधित जुडी अपडेट के लिए हमारे Telegram Group और WhatsApp Group को Join कर सकते है, जहाँ हम Govt Jobs से संबधित सम्पूर्ण जानकारी आपको सबसे पहले देंगे। यह हमारी सबसे पहली और महत्वपूर्ण प्राथमिकता रहेगी।
हेलो दोस्तों! मेरा नाम सीमा पंत है और मैंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के Lady Shri Ram College For Women से पूरी की है। कॉलेज पूरा होने के बाद मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल काम किया है और बहुत से विषय में लिखकर अपनी सेवाएं दी है। अब नई पारी की शुरुवात करतें हुए मैं sarkarinaukaridekhe.com में सेवा दे रही हुँ। आशा करती हुँ की आपको मेरे द्वारा लिखें गए आर्टिकल पसंद आएंगे। इस वेबसाइट में हम सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबधित सम्पूर्ण जानकरी आप तक पहुंचाएंगे। हमारा मकसद आप तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके। धन्यवाद