Anganwadi Sathin Bharti 2024: आंगनबाडी में निकली साथिन, कार्यकर्ता और अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स के 12566 पदों पर भर्तीयां, योग्यता 10वीं पास

Anganwadi Sathin Bharti 2024: आंगनबाडी में निकली साथिन, कार्यकर्ता और अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स के 12566 पदों पर भर्तीयां, योग्यता 10वीं पास

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Anganwadi Sathin Bharti 2024: आंगनबाडी में निकली साथिन, कार्यकर्ता और अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स के 12566 पदों पर भर्तीयां, योग्यता 10वीं पास
Anganwadi Sathin Bharti 2024

अगर आप राजस्थान महिला एवं बाल विकास की तरफ से आंगनबाड़ियों में साथिन, कार्यकर्ता और अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स के पदों पर भर्ती होना चाहते है। तो राजस्थान महिला एवं बाल विकास ने जिला वाईज 12566 साथिन, कार्यकर्ता और अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स के पदों पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे है। इन पदों पर भर्ती प्रकिया जिला वाईज अलग-अलग दिनों पर की जायेगी, जिसकी डिटेल्स हमने नीचे दी हुई है, जहाँ से आप आवेदन करने की तिथि की पूरी जानकारी हासिल कर सकते है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती होने के लिए ऑफलाइन मोड पर ही अपना आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, सैलेरी, आयु सीमा क्या रहने वाली है? और इन पदों को भरने के लिए अभ्यर्थी कैसे अपना आवेदन कर सकते है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से दी है। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

Anganwadi Sathin Vacancy 2024 Overview

भर्ती संगठनराजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी)
पद का नाम: Fitterसाथिन
मोड लागू करेंऑफलाइन
अंतिम तिथीजिलावार
डब्ल्यूसीडी साथिन वेतनरु.9,800- 14,700/-
नौकरी करने का स्थानराजस्थान जिलावार
वर्गडब्ल्यूसीडी भर्ती 2024

Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024 Last Date

जिला सूचीजरूरी तारीख
जैसलमेर आंगनवाड़ी साथिन भर्ती8 जून से 9 जुलाई 2024
भीलवाड़ा आंगनवाड़ी साथिन भर्ती28 जून से 26 जुलाई 2024
नागौर आंगनवाड़ी साथिन रिक्रूटमेंट21 जून से 21 जुलाई 2024
बारां आंगनवाड़ी साथिन भर्ती21 जून से 25 जुलाई 2024
बूंदी डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती20 जून से 23 जुलाई 2024
कोटा आंगनवाड़ी साथिन भर्ती20 जून से 22 जुलाई 2024
बाड़मेर डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती25 जून से 24 जुलाई 2024
जोधपुर आंगनवाड़ी साथिन भर्ती11 जून से 12 जुलाई 2024
पाली डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती26 जून से 15 जुलाई 2024
सवाई माधोपुर आंगनवाड़ी साथिन भर्ती25 जून से 26 जुलाई 2024
बीकानेर डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती21 जून से 21 जुलाई 2024
चूरू आंगनवाड़ी साथिन भर्ती21 जून से 20 जुलाई 2024
सिरोही आंगनवाड़ी साथिन भर्ती21 जून से 21 जुलाई 2024
जयपुर डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती20 जून से 22 जुलाई 2024
झुंझुनू आंगनवाड़ी साथिन भर्ती18 जून से 17 जुलाई 2024
सीकर डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती28 जून से 27 जुलाई 2024
बांसवाड़ा आंगनवाड़ी साथिन भर्ती19 जून से 18 जुलाई 2024
चित्तौड़गढ़ डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती28 जून से 31 जुलाई 2024
प्रतापगढ़ आंगनवाड़ी साथिन भर्ती28 जून से 27 जुलाई 2024
जालौर आंगनवाड़ी साथिन भर्ती30 जून से 29 जुलाई 2024
उदयपुर डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती20 जून से 19 जुलाई 2024
भरतपुर आंगनवाड़ी साथिन भर्ती20 जून से 19 जुलाई 2024
धौलपुर डब्ल्यूसीडी साथिन भर्ती14 जून से 18 जुलाई 2024
हनुमानगढ़ आंगनवाड़ी साथिन भर्ती19 जून से 24 जुलाई 2024
अजमेर आंगनवाड़ी साथिन भर्ती2 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024

Rajasthan Anganwadi Sathin Notification & Form PDF Download District Wise 2024

जैसलमेर आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
अजमेर आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
भीलवाड़ा आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
नागौर आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
बारां आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
बूंदी डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
कोटा आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
बाड़मेर डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
जोधपुर आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
पाली डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
सवाई माधोपुर आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
बीकानेर डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
चूरू आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
सिरोही आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
जयपुर डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
झुंझुनू आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
सीकर डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
बांसवाड़ा आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
चित्तौड़गढ़ डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
प्रतापगढ़ आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
उदयपुर डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
भरतपुर आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
धौलपुर डब्ल्यूसीडी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
हनुमानगढ़ आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें
जालौर आंगनवाड़ी साथिन नोटिफिकेशन फॉर्मयहां देखें

Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024 Age Limit

राजस्थान महिला एवं बाल विकास की तरफ से आंगनबाड़ियों में साथिन, कार्यकर्ता और अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स के पदों पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना जारी होने वाले नोटिफिकेशन के आधार पर की जायेगी।

Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024 Education Qualification

इन पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थीयों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा पास की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है साथ ही जो महिला, जिस क्षेत्र से आंगनबाडी में निकले गए पदों पर अपने आवेदन करना चाहती है, वह महिला उम्मीदवार उस ग्राम पंचायत की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।

Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024 Application Fees

आंगनवाड़ी में निकले गए विभिन्न-विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा यानी कि सभी वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थीयों का आवेदन निशुल्क रहेगा।

Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024 Salary

राजस्थान महिला एवं बाल विकास की तरफ से आंगनबाड़ियों में निकले गए अलग-अलग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9,800/- रुपये से लेकर 14,700/- रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024 Selection Process

आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता में हासिल अंक और उनके अनुभव के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही फाइनल चयन किया जाएगा।

How To Apply Rajasthan Anganwadi Sathin Bharti 2024

ऑफलाइन मोड़ पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थीयों को राजस्थान महिला एवं बाल विकास की आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

अब वेबसाइट के होमपेज पर आप जिस जिले से है, उस जिले के सामने View Details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको View Attachments के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आएगा, जिसको आपने डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।

अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबंधित अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करके एक लिफाफे में भरकर डाक पोस्ट के माध्यम से अपने कार्यालय उप निदेशक, महिला अधिकारिता, विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले भेज देना है।

नोटिफिकेशन और वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद वेबसाइट के लिंक पर जाकर आसानी से अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job Sarkari Yojna Sarkari Job 2024 Govt Job Alert 2024 Govt Yojna Sarkari Bharti Result All India Job Admit Card Employment News Notification Pm Yojna Latest All India Jobs प्रधानमंत्री योजना Govt-Jobs Vacancy All Job Here 10th Pass Govt Job 12th Pass Govt Job Govt Job For Graduations की जानकारी चाहिए तो आप हमारा Telegram Group और Whattspp Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment