Airport Ramp Driver Vacancy 2024: कम रैंप ड्राइवर समेत अलग-अलग 156 पदों पर भर्तीयां शुरू, 10वी पास करे आवेदन

अगर आप एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) में कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव समेत अन्य पदों पर भर्ती होना चाहते हैं। तो एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव समेत 156 पदों पर भर्ती होने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
AIASL Ramp Driver Vacancy 2024: कम रैंप ड्राइवर समेत अलग-अलग 156 पदों पर भर्तीयां शुरू, 10वी पास करे आवेदन
AIASL Ramp Driver Vacancy 2024

AIASL Various Vacancy 2024 के तहत इन सभी पदों पर आवेदन प्रक्रिया से लेकर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे डिटेल्स में दी है।

AIASL Customer Service Executive, Ramp Service Executive & Other Recruitment 2024 – Walk in for 156 Posts |  इसके अलावा इन सभी पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता से लेकर आयु सीमा और आवेदन कैसे करना है? इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे करने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

AIASL Various Vacancy 2024 Last Date

एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) की तरफ से कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव समेत अन्य 156 पदों पर भर्ती होने के लिए 15 अक्टूबर 2024 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जिसका आयोजन 25 अक्टूबर 2024 से लेकर 28 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा, जिसे दो भागों में विभाजित किया गया हैं। 

AIASL Various Vacancy 2024 Overview

एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के 156 पदों पर का पूरा विवरण हमने नीचे टेबल में दिया हुआ है। 

ताकि इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को पता लग सके कि किन-किन पदों पर कितनी-कितनी वैकेंसी निकली है।

पोस्ट नामकुल 
उप टर्मिनल प्रबंधक/ ड्यूटी मैनेजर02
ड्यूटी ऑफिसर02
जूनियर अधिकारी – ग्राहक सेवाएँ17
जूनियर ऑफिसर – तकनीकी01
वरिष्ठ ग्राहक सेवा कार्यकारी06
ग्राहक सेवा कार्यकारी22
जूनियर ग्राहक सेवा कार्यकारी58
सीनियर रैम्प सर्विस एग्जीक्यूटिव05
रैम्प सेवा कार्यकारी26
यूटिलिटी एजेंट सह रैम्प ड्राइवर17

AIASL Various Vacancy 2024 Age Limit 

एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) की तरफ से कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

हालंकी आयु सीमा की गणना 01 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जायेगी।

AIASL Various Vacancy 2024 Education Qualification 

एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) की तरफ से निकले गए सभी पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे डिटेल्स में दी है। ताकि आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को पता लग सके कि किन-किन पदों पर क्या-क्या योग्यताएं मांगी गई है और आवेदक उसी के आधार पर अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

पोस्ट नामऊपरी आयु सीमा (01-10-2024 तक)योग्यता
उप टर्मिनल प्रबंधक/ ड्यूटी मैनेजर55 वर्षकोई भी डिग्री/एमबीए
ड्यूटी ऑफिसर50 वर्षकोई भी डिग्री
जूनियर अधिकारी – ग्राहक सेवाएँ35 वर्षकोई भी डिग्री, एमबीए
जूनियर ऑफिसर – तकनीकी28 वर्षडिग्री (प्रासंगिक इंजीनियरिंग), एलएमवी, एचएमवी लाइसेंस
वरिष्ठ ग्राहक सेवा कार्यकारी33 वर्षकोई भी डिग्री
ग्राहक सेवा कार्यकारी28 वर्ष
जूनियर ग्राहक सेवा कार्यकारी10+2
सीनियर रैम्प सर्विस एग्जीक्यूटिव32 वर्षएनसीटीवीटी के साथ आईटीआई (प्रासंगिक ट्रेड) या डिप्लोमा (प्रासंगिक इंजीनियरिंग), एचएमवी लाइसेंस
रैम्प सेवा कार्यकारी28 वर्ष
यूटिलिटी एजेंट सह रैम्प ड्राइवरएसएससी / 10वीं कक्षा पास

AIASL Various Vacancy 2024 Application Fees 

एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) की तरफ से निकले गए एक्जीक्यूटिव समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 500 रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

जबकि एसटी, एससी एवं अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थीयों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

AIASL Various Vacancy 2024 Important Documents 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पद से संबधित प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र इत्यादि

AIASL Various Vacancy 2024 Apply Process 

  • आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड पर रहेगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) की तरफ से आयोजन किये गए इंटरव्यू के स्थान पर सही समय पर पहुँचना होगा 
  • पहला इंटरव्यू का आयोजन 23 अक्टूबर 2024 से लेकर 25 अक्टूबर 2024 की सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के 12:30 बजे तक रखा गया है।
  • जबकि दूसरे वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 26 अक्टूबर 2024 से लेकर 28 अक्टूबर 2024 की सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के 12:30 बजे तक रखा गया है।
  • आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों को ऊपर दिए गए इंटरव्यू की तारीख पर सही समय पर पहुँच जाना है। 
  • नोटिफिकेशन का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ना है और उसके बाद उसी के आधार पर अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

Government College Group D Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

महत्वपूर्ण नोट – अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job  sarkari Bharti 2024  Sarkari Job 2024   Govt Job Alert 2024  Sarkari Bharti   Result 2024

All India Job  Bank Clerk Vacancy 2024  Bank Jobs 2024  Post Office Bharti 2024  Clerk Jobs 2024  MTS  UPSC  SSC  All Govt Jobs Here  

इत्यादि की अपडेट चाहिए तो आप हमारा  Whattsap Group  और  Telegram Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment