Ai Airport Services Vacancy 2024 : एआई एयरपोर्ट सर्विस द्वारा ड्राइवर और सहायक का 422 पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका
Ai Airport Services Vacancy 2024: अगर आप एयर इंडिया में Utility Agent Cum Ramp Driver और Handyman/Handywoman के पदों पर भर्ती होना का इंतजार कर रहे है। तो आप सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एयर इंडिया ने खाली पड़े हुए Agent Cum Ramp Driver और Handyman/Handywoman समेत 422 पदों पर भर्ती हो लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें से Utility Agent Cum Ramp Driver के 130 पद और Handyman/Handywoman के 292 पद शामिल है। हालंकी यह भर्तियां 3 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर आधारित होंगी। इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रकिया से गुजराना होगा, जिसका आयोजन 2 मई 2024 से लेकर 4 मई 2024 तक किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता से लेकर उम्र सीमा और आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे आपको देने वाले है। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
Ai Airport Services Vacancy 2024 (इंटरव्यू की तारिख)
Utility Agent Cum Ramp Driver के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मदवार को इंटरव्यू के लिए 02/5/2024 को सुबह 9:00 से 12:00 के बीच पहुंच जाना है।
इसके अलावा Handyman/Handywoman के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मदवार को इंटरव्यू के लिए 04/5/2024 को सुबह 9:00 से 12:00 के बीच पहुंच जाना है।
Ai Airport Services Vacancy 2024 (शैक्षणिक योग्यता)
Utility Agent Cum Ramp Driver के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा का पास होना अनिवार्य है साथ हो उम्मीदवार के पास हैवी ड्राइवर लाइसेंस भी होना चाहिए।
इसके अलावा Handyman/Handywoman के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा का पास होना अनिवार्य है साथ ही उम्मीदवार को बेसिक इंग्लिश और हिंदी की अच्छी जानकारी होना भी जरूरी है।
Ai Airport Services Vacancy 2024 (उम्र सीमा)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 28 साल के बीच रेहनी चाहिए।
इसके अलावा ST/ST की कैटेगरी में आने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जायेगी।
जबकि OBC की कैटेगरी में आने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को प्रदेश सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट दी जायेगी।
Ai Airport Services Vacancy 2024 (आवेदन शुल्क)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹500 का शुल्क फीस का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Ai Airport Services Vacancy 2024 (सैलेरी)
Utility Agent Cum Ramp Driver के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 24,900/ सैलेरी के रूप में दी जायेगी।
इसके अतिरिक्त Handyman/Handywoman के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 22,530/ सैलेरी के रूप में दी जायेगी।
Ai Airport Services Vacancy 2024 (दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- 10वीं पास सर्टिफिकेट
- 10वीं पास मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
Air India Service Agent Vacancy (ऑफलाइन अप्लाई प्रोसेस)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aiasl.in पर जाकर आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालना होगा।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और फॉर्म में मांगे के सभी दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करके डिमांड ड्राफ्ट समेत एक लिफाफे में डालकर नीचे दिए हुए पते पर इंटरव्यू की तारिख के दिन पहुँच जाना है।
पता – Office Of The HRD Department, AI Unity Complex, Pallavaram Cantonment Chennai – 600043
ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी/ एडमिट कार्ड/ रिजल्ट की अपडेट की जानकारी चाहिए। तो आप हमारा Instagram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और सरकारी नौकरी से संबंधित तमाम जानकारी की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद
हेलो दोस्तों! मेरा नाम सीमा पंत है और मैंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के Lady Shri Ram College For Women से पूरी की है। कॉलेज पूरा होने के बाद मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल काम किया है और बहुत से विषय में लिखकर अपनी सेवाएं दी है। अब नई पारी की शुरुवात करतें हुए मैं sarkarinaukaridekhe.com में सेवा दे रही हुँ। आशा करती हुँ की आपको मेरे द्वारा लिखें गए आर्टिकल पसंद आएंगे। इस वेबसाइट में हम सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबधित सम्पूर्ण जानकरी आप तक पहुंचाएंगे। हमारा मकसद आप तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके। धन्यवाद