Bpsc 70th Notification 2024: बीपीएससी के 70वीं सिविल सर्विसेज परीक्षा द्वारा कुल 1964 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी
BPSC 70th CSE Notification 2024: अगर आप भी बीएससी के 70वीं सिविल सर्विसेज परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खबर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। BPSC 70th CSE द्वारा इस बार काफी बड़ी संख्या में भर्ती किया जाएगा। BPSC 70th Notification 2024 द्वारा अलग-अलग विभागों में कुल 1964 पदों पर भर्ती किया जाएगा।
पहले खबर यह थी कि बीपीएससी 70वी सीएसई एक्जाम में कल 1929 पदों को ही भरा जाएगा लेकिन बाद में दो अन्य विभागों के जुड़ जाने से पदों की संख्या 1964 कर दी गई है। बीपीएससी द्वारा इस बार रिकॉर्ड तोड पदों पर भर्ती किया जा रहा है। आगे हम बताएंगे BPSC 70th Notification 2024 कब जारी किया जाएगा और इससे जुड़ी सारी योग्यताएं एग्जाम डेट सिलेबस फॉर्म डेट इत्यादि आगे जरुर करें।
Bpsc 70th Form Date 2024
BPSC 70th Notification 2024 को जारी करने के लिए बिहार सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिसके कारण अगले एक दो दिन या इस सप्ताह में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसके लिए तैयारी भी पूरी की जा चुकी है।
बीपीएससी 70वीं सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन कभी भी आधिकारिक bpsc.bih.nic.in पर जारी हो सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों के पास कुल 21 दिनों का समय होगा इस भर्ती में आवेदन करने के लिए और आवेदन करने का प्रकार पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।
Bpsc 70th Notification 2024 Posts Detail Department Wise
आपको बता दे की BPSC 70th CSE Notification 2024 में अलग अलग विभागों के लिए अलग-अलग पदों की संख्या तय की गई है तो आईए जानते हैं कि किन विभागों में कितनी पदों की संख्या तय की गई है।
पदो के नाम | पदो की संख्या |
---|---|
अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता | 200 |
पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा) | 136 |
राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) | 168 |
ग्रामीण विकास पदाधिकारी | 393 |
राजस्व अधिकारी | 287 |
आपूर्ति निरीक्षक | 233 |
प्रखण्ड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी | 125 |
विभिन्न विभाग में | 387 |
Bpsc 70th Notification 2024 Age Limit
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)की तरफ से निकलने वाले SDM और DSP के पद पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।
हालंकी आयु सीमा की गणना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से जारी होने वाले ऑफिसियल नोटिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।
Bpsc 70th Notification 2024 Education Eligibility
बीपीएससी 70वी सीएसई 2024 में आयोग द्वारा शैक्षिक योग्यता लगभग सभी पदो के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री तय की गई है तो कुछ पदो के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या फिर कही इंजीनियरिंग की डिग्री भी मांगी जा सकती है। विस्तृत नोटिफिकेशन आने तक आप सभी को इसके लिए इंतजार करना चाहिए।
Bpsc 70th Application Fees 2024
BPSC 70th CSE Notification 2024 के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो आपको बता दें कि अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को आवेदन में 600 रुपए और अन्य सभी को 150 रुपए देने होंगे। ध्यान दे की भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण लागू रहेगा।
Bpsc 70th Syllabus 2024
BPSC 70th Syllabus Prelims 2024
General Science
Questions Focus On A General Understanding Of Science Without Needing Specialized Knowledge Etc
Indian National Movement
Tests Knowledge Of The 19th-century Nature, Bihar’s Role In The Freedom Movement, The Growth Of Nationalism & India’s Independence Etc
History
Political Landscape, Tests Candidates On General Knowledge Of History, Social Environment & Including Bihar’s History Etc
Indian Polity And Economy
Both At The National And Bihar Levels, Examines Knowledge Of India’s Political System, Community Development & Panchayati Raj Etc
Geography
Focus On Bihar’s Geography & India’s Agricultural And Natural Resources
BPSC 70th Syllabus In Hindi
General Science
Questions Focus On A General Understanding Of Science Without Needing Specialized Knowledge
Indian National Movement
Bihar Role In The Freedom Movement, Tests Knowledge Of The 19th-century Nature, India’s Independence & The Growth Of Nationalism Etc
History
Political Landscape, Tests Candidates On General Knowledge Of History, Social Environment & Bihar’s History Etc
Indian Polity and Economy
Both At The National And Bihar Levels, Examines Knowledge Of India’s Political System, Community Development, And Planning & Panchayati Raj Etc
Geography
Focus On Bihar With Geography & Includes Questions About India’s Agricultural And Natural Resources Etc
Subject List of Optional Paper
- Agriculture
- Zoology
- Animal Husbandry And Veterinary Science
- Urdu Language And Literature
- Anthropology
- Statistics
- Arabic Language And Literature
- Sociology
- Bangla Language And Literature
- Sanskrit Language And Literature
- Botany
- Public Administration
- Chemistry
- Psychology
- Civil Engineering
- Political Science And International Relations
- Commerce And Accountancy
- Physics
- Economics
- Philosophy
- Electrical Engineering
- Persian Language And Literature
- English Language And Literature
- Pali Language And Literature
- Geography
- Mechanical Engineering
- Geology
- Mathematics
- Hindi Language And Literature
- Management
- History
- Maithili Language And Literature
- Labour And Social Welfare
- Law Etc
Bpsc 70th Exam Date 2024
BPSC 70th Notification 2024 के लिए परीक्षा तिथियों की बात करे तो बिहार सरकार द्वारा BPSC 70th CSE Prelims 2024 का आयोजन 17 नवंबर, 2024 को किया जाना है। इससे पहले यह 30 सितंबर, 2024 को होना था लेकिन आयोग द्वारा इसको बढ़ाकर 17 नवंबर, 2024 कर दिया गया है। जैसे जैसे राज्य सरकार द्वारा अपडेट दिया जाएगा हम यहां आपको वैसे ही तुरंत अपडेट यहां पहुंचा देंगे। ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं।
Bpsc 70th Notification 2024 Important Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- आईडी प्रूफ इत्यादि
BPSC 70th Selection Process 2024
बीपीएससी 70वी सिविल सर्विसेज परीक्षा में आवेदन के बाद चयन प्रक्रिया की बात करे तो निम्न चरणों में आवेदन कर रहें उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया की जाएगी।
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- व्यक्तित्व परीक्षण
Bpsc 70th Negetive Marking 2024
बीपीएससी 70वी सीएसई में नेगेटिव मार्किंग की बात करे तो आयोग द्वारा निर्धारित पीटी परीक्षा में वन थर्ड निगेटिव मार्किंग होगी यानी की हर एक गलत उत्तर देने के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कुल 150 प्रश्नों का मल्टीपल चॉइस पेपर कराया जाएगा जो की एक से अधिक दिन या मल्टी सेट में हो सकती है।
Bpsc 70th Apply Online 2024
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन मोड़ पर रहेगी, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ के पर जाना होगा।
अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले Register Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसे भरकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
अब आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।
लॉगिन होते ही आपके सामने आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबधित अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।
अंत में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
इस तरह से आपका Bpsc SDM & DSP Recruitment 2024 के तहत आवेदन प्रकिया पूरा हो जाएगा।
जैसे ही बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से SDM और DSP पद के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होता है। आपको इसकी सुचना सबसे पहले हमारे इस आर्टिकल में सबसे पहले दी जायेगी। इसके लिए आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Group ज्वाइन कर सकते है और रोजाना सरकारी नौकरी से संबधित अपडेट प्राप्त कर सकते है।
हेलो दोस्तों! मेरा नाम सीमा पंत है और मैंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के Lady Shri Ram College For Women से पूरी की है। कॉलेज पूरा होने के बाद मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल काम किया है और बहुत से विषय में लिखकर अपनी सेवाएं दी है। अब नई पारी की शुरुवात करतें हुए मैं sarkarinaukaridekhe.com में सेवा दे रही हुँ। आशा करती हुँ की आपको मेरे द्वारा लिखें गए आर्टिकल पसंद आएंगे। इस वेबसाइट में हम सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबधित सम्पूर्ण जानकरी आप तक पहुंचाएंगे। हमारा मकसद आप तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके। धन्यवाद