Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024: इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर समेत अन्य पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास को मौका

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024: इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर समेत अन्य पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास को मौका

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अगर आप मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर भर्ती होना चाहते है, तो अब आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों का सपना सच साबित हो सकता है। क्यूंकि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के अलग-अलग ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर और पेंटर के कुल 176 पदों पर भर्ती होने के लिए 11 सितम्बर, 2024 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

MDL Apprentice Vacancy 2024 के तहत निकले गए अप्रेंटिस के इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी हमने नीचे डिटेल्स में बताई है। ताकि आप सभी आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के 176 पदों पर अपना आवेदन ध्यानपूर्वक तरीके से कर सके और आवेदन करते समय आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके।

MDL Apprentice Vacancy 2024: इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर समेत अन्य पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास को मौका
MDL Apprentice Vacancy 2024

इसके अलावा इन पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता से लेकर आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे करने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Ovweview

Name of the OrganizationMazagon Dock Shipbuilders Limited
Post NameNon-Executive
Total Vacancies176
Apply Online Begin11 September 2024
Last date to Apply01 October 2024
Age Limit18 years to 38 years
Educational QualificationITI
Application FeesRs. 345/- for UR/OBC/EWS
Selection ProcessWritten Test
Official Websitemazagondock.in

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Last Date

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के लगभग 176 पदों पर भर्ती होने के लिए 11 सितम्बर 2024 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

ट्रेंड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती होने के लिए आवेदन प्रकिया 11 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 01अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थी 11 सितम्बर 2024 से लेकर 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ पर कर सकते है। 

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Post Details 

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग ट्रेंड अप्रेंटिस पदों की डिटेल्स हमने नीचे दी है। जिससे आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी पता लगा सकते है की मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से किन-किन पदों पर कितनी भर्तीयां निकली है।

Name of PostNumber of Vacancies
Skilled-I (ID-V)
AC Refrigeration Mechanic02
Chipper Grinder15
Compressor Attendant04
Diesel Cum Motor Mechanic05
Driver03
Electric Crane Operators03
Electrician15
Electronic Mechanic04
Fitter18
Hindi Translator01
Junior Draughtsman (Mechanical)04
Junior Quality Control Inspector (Mechanical)12
Junior Quality Control Inspector (Electrical)07
Junior Planner Estimator(Civil)01
Millwright Mechanic05
Semi- Skilled-I (ID-II)
Fire Fighters26
Sail Maker03
Security Sepoy04
Utility Hand (Semi Skilled)14
Special Grade (ID-IX)
Master I st Class01

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Age Limit

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग ट्रेंड अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

हालंकी आयु सीमा की गणना मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से 01 सितम्बर 2024 के आधार पर की जायेगी।

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Education Qualification 

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के पदों पर शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गयी है। जिसकी सम्पूर्ण डिटेल्स हमने नीचे दी है। जिससे आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी पता लगा सकते है की मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से किन-किन पदों पर क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है।

पद का नामशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
एसी रेफ्रिजरेशन मैकेनिकरिलेटिव ट्रेड में आईटीआई18 वर्ष से 38 वर्ष
चिपर ग्राइंडर18 वर्ष से 38 वर्ष
कंप्रेसर अटेंडेंट18 वर्ष से 38 वर्ष
डीजल सह मोटर मैकेनिक18 वर्ष से 38 वर्ष
ड्राइवर18 वर्ष से 38 वर्ष
इलेक्ट्रिक क्रेन ऑपरेटर18 वर्ष से 38 वर्ष
इलेक्ट्रीशियन18 वर्ष से 38 वर्ष
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक18 वर्ष से 38 वर्ष
फिटर18 वर्ष से 38 वर्ष
हिंदी अनुवादकपीजी (अंग्रेजी, हिंदी)18 वर्ष से 38 वर्ष
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)रिलेटिव ट्रेड में आईटीआई18 वर्ष से 38 वर्ष
जूनियर गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक (मैकेनिकल)संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/डिग्री18 वर्ष से 38 वर्ष
जूनियर गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक (विद्युत)18 वर्ष से 38 वर्ष
जूनियर प्लानर एस्टीमेटर (सिविल)18 वर्ष से 38 वर्ष
मिलराइट मैकेनिकरिलेटिव ट्रेड में आईटीआई18 वर्ष से 38 वर्ष
अग्निशमन कर्मीएसएससी या समकक्ष, अग्निशमन में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र और वैध हैवी ड्यूटी वाहन लाइसेंस18 वर्ष से 38 वर्ष
पाल निर्माताकटिंग और टेलरिंग/कटिंग और सिलाई के ट्रेड में आईटीआई18 वर्ष से 38 वर्ष
सुरक्षा सिपाहीएसएससी या समकक्ष परीक्षा / भारतीय सेना वर्ग – I परीक्षा18 वर्ष से 38 वर्ष
उपयोगिता हस्त (अर्धकुशल)एनएसी परीक्षा (कोई भी ट्रेड)18 वर्ष से 38 वर्ष
मास्टर प्रथम श्रेणीयोग्यता प्रमाणपत्र (प्रथम श्रेणी मास्टर)18 वर्ष से 48 वर्ष

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Application Fees 

General / OBC / EWS वर्ग श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए 100/- रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

हालांकि SC / ST वर्ग श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा यानी कि इन वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन प्रकिया निशुल्क रहेगी।

अभ्यर्थीयों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ सर करना होगा। जिसके लिए अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और युपीआई का इस्तेमाल आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए कर सकते है।

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Important Documents 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र 
  • उच्च शिक्षा संबधित प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ITI सर्टिफिकेट 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र 
  • सिग्नेचर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र इत्यादि

Mazagon Dock Apprentice Vacancy 2024 Selection Process 

  • Written Test
  • Skill Test
  • Documents Verification 

MDL Apprentice Vacancy 2024 Salary 

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की तरफ से निकले गए अलग-अलग अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को हर महीने न्यूनतम 22000/- से लेकर 49,100/- रूपए तक का सैलेरी दी जायेगी। 

MDL Apprentice Vacancy 2024 Apply Online

आवेदन प्रकिया ऑनलाइन मोड़ पर रहेगी, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को सबसे पहले मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की आधिकारिक वेबसाइट https://mazagondock.in के पर जाना होगा।

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको सबसे पहले Online Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करके Non-Executive के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसे भरकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन हो जाना है।

लॉगिन होते ही आपके सामने आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।

अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और पद से संबधित अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका MDL Apprentice Vacancy 2024 के तहत आवेदन प्रकिया पूरा हो जाएगा।

नोटिफिकेशन और ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

MDL Apprentice Vacancy 2024 Important Links

ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job   Sarkari Yojna   Sarkari Job 2024   Govt Job Alert 2024   Govt Yojna   Sarkari Bharti   Result   All India Job   Admit Card  Employment News Notification   Pm Yojna   Latest All India Jobs   पीएम योजना  सरकारी योजना  Govt-Jobs Vacancy   All Jobs Here   10th Pass Govt Job   12th Pass Govt Job   Govt Job For Graduations  Bank Jobs 2024  SSC  MTS  UPSC  Delhi Police  UP Police  इत्यादि की अपडेट चाहिए तो आप हमारा  Telegram Group  और  Whattsap Group  को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment