SAIL Data Entry Operator Vacancy 2024: 202 Posts Including चिकित्सा परिचर प्रशिक्षण, 10th Pass Eligible

SAIL Data Entry Operator Vacancy 2024 : चिकित्सा परिचर प्रशिक्षण, Data Entry Operator समेत कुल 202 पदों भर्ती, 10वी पास योग्य

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now
SAIL Data Entry Operator Vacancy 2024: 202 Posts Including चिकित्सा परिचर प्रशिक्षण, 10th Pass Eligible
SAIL Data Entry Operator Vacancy 2024

अगर आप SAIL में ट्रेनी के पद पर भर्ती होना चाहते है। तो Steel Authority of India Limited की तरफ से विभिन्न 202 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है।

वह उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक हैं और योग्य है वह इस भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़कर इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SAIL Trainee Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तारीख

इन पदों पर 25 अगस्त, 2024 से भर्ती प्रकिया शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारिख अगले महीने 10 सितंबर, 2024 निर्धारित की गयी है। इच्छुक सभी अभ्यर्थी 10 सितंबर, 2024 तक अपने आवेदन पत्र को ऑफलाइन मोड़ पर जमा कर सकते है। क्यूंकि 10 सितंबर, 2024 के बाद आवेदन प्रकिया समाप्त हो जायेगी। इसके अलावा ट्रेनी के पदो पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और ऑफलाइन मोड़ पर आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

आवेदन की प्रारंभिक तिथि25 अगस्त, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2024
आवेदन प्रकारऑनलाइन

SAIL Trainee Vacancy 2024 रिक्ति विवरण

Post NameTotal
Medical Attendant Training100
Critical Care Nursing Training20
Advanced Specialized Nursing Training
(ASNT)
40
Data Entry Operator/ Medical Transcription
Training
10
Medical Lab Technician Training10
Hospital Administration Training07
OT/ Anesthesia Assistant Training05
Advanced Physiotherapy Training02
Radiographer Training05
Pharmacist Training03

SAIL Trainee Vacancy 2024 आयु सीमा

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में चिकित्सा परिचर प्रशिक्षण, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत विभिन्न पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तो वही अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गयी है यानी की SAIL में ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा आयु सीमा की गणना करने का निर्णायक तिथि नोटीफिकेशन के आदर पर तय किया गया है। आरक्षित वर्ग की श्रणी में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जाएगी।

ध्यान देने की बात ये है की उम्मीदवारों को उचित दस्तावेज जरूर अटैच करने चाहिए जिससे उनकी आयु सीमा का पता चले जैसे की 10th बोर्ड का रिजल्ट या फिर जन्म प्रमाण पत्र आदि जमा कर सकते है।

SAIL Trainee Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

SAIL में ट्रेनी के पद पर भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तय किया गया है। आपको बता दें कि इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है। नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से हमने आपको सभी पदों के शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से बताया है कृपया जरूर देखें कभी आवेदन के लिए जाए।

Post NameQualification
Medical Attendant TrainingMinimum 10th Pass or equivalent
Critical Care Nursing TrainingDiploma (GNM)/ B.Sc Nursing
Advanced Specialized Nursing Training
(ASNT)
Diploma (GNM)/ B.Sc Nursing
Data Entry Operator/ Medical Transcription
Training
10+2 (PGDCA)
Medical Lab Technician TrainingDiploma (Medical
Laboratory Technology)
Hospital Administration TrainingBA/BBA/PG Diploma (Hospital Management / Hospital Administration / HR / Marketing
/ Finance)
OT/ Anesthesia Assistant TrainingInter (Hospital Attendant/ Anesthesia Attendant Training programme)
Advanced Physiotherapy TrainingBPT
Radiographer TrainingDiploma (Medical Radiation
Technology)
Pharmacist TrainingDiploma (Pharmacy)/ B.Pharmacy

SAIL Trainee Vacancy 2024 सैलरी

Post NameTotal
Medical Attendant TrainingRs. 7000/-
Critical Care Nursing TrainingRs. 17000/-
Advanced Specialized Nursing Training
(ASNT)
Rs. 15000/-
Data Entry Operator/ Medical Transcription
Training
Rs. 9000/-
Medical Lab Technician TrainingRs. 9000/-
Hospital Administration TrainingRs. 15000/-
OT/ Anesthesia Assistant TrainingRs. 9000/-
Advanced Physiotherapy TrainingRs. 12000/-
Radiographer TrainingRs. 11000/-
Pharmacist TrainingRs. 9000/-

SAIL Trainee Vacancy 2024 चयन प्रकिया

PNB बैंक में चिकित्सा सलाहकार के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों का चयन बिना लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा यानि की सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही सभी उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर उम्मीदवार पहुंचकर अपना इंटरव्यू दे सकते हैं। इंटरव्यू देने की तिथि नोटिफिकेशन बताए गए तरीके से आप तक प्राप्त होगी।

SAIL Trainee Vacancy 2024 आवेदन प्रकिया

SAIL में ट्रेनी के पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन मोड़ पर ही अपना आवेदन करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर “रिक्रूटमेंट” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपको SAIL, Rourkela Trainee Recruiment 2024 का एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। जिसे आपको पढ़कर भर देना है और भर्ती से संबधित अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर शुल्क फीस का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपका SAIL, Rourkela Trainee Recruiment 2024 के लिए आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

SAIL Trainee Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

ध्यान देने वाली बात- अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job Sarkari Yojna Sarkari Job 2024 Govt Job Alert 2024 Govt Yojna Sarkari Bharti Result All India Job Admit Card Employment News Notification Pm Yojna Latest All India Jobs प्रधानमंत्री योजना Govt-Jobs Vacancy All Job Here 10th Pass Govt Job 12th Pass Govt Job Govt Job For Graduations की जानकारी चाहिए तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment