Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास Nabard Office Attendant भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास Nabard Office Attendant भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Nabard Office Attendant Vacancy 2024: अगर आप भी 10वी पास सरकारी भर्ती की राह देख रहे है तो सरकारी भर्ती पर लिखा गया यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) में Office Attendant Group C के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नाबार्ड द्वारा 108 ऑफिस अटेंडेंट के पदों को इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा ऑनलाइन तरीके भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर (Nabard Office Attendant Vacancy) सकते हैं।

इछुक उम्मीदवारों को चाहिए की ग्रामीण बैंक कार्यालय परिचारक भर्ती 2024 में आवेदन से पहले इससे जुड़ी सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल से जाने। इच्छुक अभ्यर्थी Nabard की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी नोटिस से अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन मोड द्वारा जमा कर सकते है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, सैलेरी, आयु सीमा और ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 Overview

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास Nabard Office Attendant भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024
Recruitment OrganizationNabard
Name Of PostOffice Attendant
Last Date21 October, 2024
Office Attendant Salary35,000 रुपए/-
CategoryBank Jobs
Apply Modeऑनलाइन
Official Website (Nabard)https://www.nabard.org/

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तारीख

Office Attendant पदों पर भर्ती होने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन करने की अंतिम तारिख 22 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 अक्टूबर, 2024 तक अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और ऑफलाइन मोड़ पर आवेदन कैसे करना है? इन सब की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से देने वाले है।

EventsImportant Date
Start Date For Apply01 October, 2024
Last Date For Apply21 October, 2024
Examination DateComing Soon…
Apply TypeOnline

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 आयु सीमा 

आयकर विभाग में निकले गए कैंटीन अटेंडेंट पदो पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग की श्रणी में आने वाले सभी अभ्यर्थीयों को आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में ऊपरी छूट दी जायेगी। हालंकी आयु सीमा की गणना करने की निर्णायक तिथि 23 सितंबर 1999 से लेकर 22 सितंबर 2006 मानी गयी है।

CategoryRelaxation
OBC3 yrs
ST/SC5 yrs
PwD10 yrs

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 आवेदन शुल्क 

Office Attendant Vacancy में आवेदन शुल्क की बात करे तो आवेदन कर रहे हैं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग वर्गो के हिसाब से अलग अलग लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाना है अन्य किसी माध्यम से स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

CategoryApplication FeeIntimation ChargesTotal Fee
For SC/ST/PWBD/EXSRs. 50/-Rs. 50/-
All OthersRs. 400/-Rs. 50/-Rs. 450/-

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

Gramin Bank Office Attendant पद पर भर्ती होने के लिए सभी उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वी पास होना बेहद जरूरी है।

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 Salary

Gramin Bank द्वारा निकाले गए Office Attendant पदों पर आवेदन कर इच्छुक उम्मीदवारों का नियुक्ति हो जाने के बाद हर महीने सैलरी के रूप में 35000/- तक रुपए तक देने का प्रावधान है।

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 चयन प्रकिया 

Gramin Bank के Office Attendant पदो के लिए चयन प्रक्रिया की बात करे तो निम्न चरणों में संपन्न कराया जाना है।

  • Prelims Online Test
  • Mains Online Test
  • Language Proficiency Test (LPT)

Gramin Bank Office Attendant Work

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) एक महत्वपूर्ण सरकारी संस्था है, जो ग्रामीण विकास और किसान से जुड़ी समस्या के निवारण के लिए काम करती है। नाबार्ड के कार्यालय में परिचारक का कार्य आयोग की रोज के कामों को सही ढंग और संचालन को बनाए रखने में अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है।

  1. कार्यालय की सफाई और व्यवस्था बनाए रखना:
    नाबार्ड कार्यालय परिचारक का मुख्य कार्य कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और सही ढंग से बनाए रखना होता है। इसमें कार्यालय के फर्नीचर, फ़ाइलें, और अन्य उपकरणों का सही ढंग से रखने का काम होता है।
  2. दस्तावेजों और फ़ाइलों का प्रबंधन:
    परिचारक को कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेजों और फ़ाइलों को लेने देने पर जिम्मा परिचारक को दी जाती है। ऑफिस परिचारक दस्तावेजों को समय पर सही स्थान पर पहुंचाते हैं जिससे कार्य सही तरीके से होता रहे।
  3. चाय, पानी और अन्य पेय पदार्थों की सेवा:
    कार्यालय परिचारक नाबार्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों को चाय, पानी या अन्य पेय पदार्थों प्रदान करते हैं। इसके साथ ही, किसी महत्वपूर्ण बैठक या सम्मेलन के दौरान जलपान की व्यवस्था करना भी उनकी जिम्मेदारी होती है।
  4. उपकरणों का रखरखाव:
    नाबार्ड कार्यालय में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे प्रिंटर, फोटो-कॉपियर, और कंप्यूटर का सही रखरखाव भी कार्यालय परिचारक के कार्यक्षेत्र में आता है।

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 Important Documents

  • Matriculation (10th Standard) or equivalent Certificate
  • Community/Caste Certificate, if any – EWS, OBC, SC and ST
  • Document in support of age relaxation claimed as Ex-Servicemen/Central Government Employee, if applicable
  • Certificate in support of PwBD status, if applicable.
  • One passport size photograph with full name and date of photograph taken not before 3 months from the date of this notification.
  • Scanned Signature (For PWD or PwBD candidate with blindness and low vision, thumb impression is also allowed in the place of signature)
  • Valid photo id proof (Aadhar card, PAN card, Passport, Driving License, Voter ID card and any other photo-bearing ID card issued by the Central/State Government)

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 Exam Pattern

Name of TestNo. of QuestionsTotal MarksTime Duration
Test of Reasoning3535120 minutes
Quantitative Aptitude3535
English Language3535
General Awareness3535
Total150150

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 Apply Online 

ग्रामीण बैंक के ऑफिस अटेंडेंट के पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर रहेगी। जिसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके को अच्छे से पढ़ लेना है और उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लेना है।

इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर कैंटीन अटेंडेंट भर्ती सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद मांगे जा रहे सभी जानकारी अच्छे से भर दें।

अब आपके यहां पर अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट सिग्नेचर अपलोड कर देने हैं इसके पश्चात आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल लेना है।

इस तरह से आपका Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 भर्ती के तहत आवेदन प्रकिया पूरा हो जाएगा।

नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है, जिस पर आप क्लिक करके नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक तरिके से पढ़ सकते है और उसके बाद आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते है।

Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024 महत्वपूर्ण लिंक

ध्यान देने वाली बात– अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job Sarkari Yojna Sarkari Job 2024 Govt Job Alert 2024 Govt Yojna Sarkari Bharti Result All India Job Admit Card Employment News Notification PM Yojna Latest All India Jobs प्रधानमंत्री योजना Govt-Jobs Vacancy All Job Here 10th Pass Govt Job 12th Pass Govt Job Govt Job For Graduations की जानकारी चाहिए तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Gramin Bank Office Attendant Vacancy 2024: योग्यता 10वीं पास Nabard Office Attendant भर्ती का नोटिफिकेशन जारी”

Leave a comment